अररिया मातृ-शिशु अस्पताल का DM ने किया निरीक्षणः अररिया में SNCU का किया जांच, गर्भवती महिलाओं के साथ एक ही अटेंडेंट की अनुमति
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल का जिलाधिकारी अनिल कुमार और एसडीओ अनिकेत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने एसएनसीयू की बारीकी से जांच की और अस्पताल प्रशासन को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन के. के कश्यप और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आकाश राय को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
साथ ही, भीड़ नियंत्रण के लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं के साथ केवल एक अटेंडेंट की अनुमति देने का निर्देश दिया। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भव्य कार्यक्रम के तहत सभी सेवाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। अररिया सदर अस्पताल में 42 बेड का पिकु वार्ड, 50 बेड का फील्ड अस्पताल और हाल ही में 100 बेड का मातृ और शिशु अस्पताल शुरू किया गया है।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों में 247 केंद्रों को हेल्थ और वेलनेस सेंटर में अपग्रेड किया गया है। जहां 8 प्रकार की रैपिड डायग्नोस्टिक जांच की सुविधा है। पिछले एक वर्ष में लगभग 65,000 महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डिजिटल एक्स-रे और सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, 95% बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है और 7 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।