अररिया 2 बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायलः अररिया में दोस्तों के साथ जा रहा था बाजार, घायलों को इलाज जारी
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पटेगना नव टोली के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में भागपुरेनी गांव के रामविलास सदा के बेटे दिलचंद कुमार (18) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके दो दोस्त करण कुमार और अर्जुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दिलचंद को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के जीजा सिकंदर सदा ने बताया कि दिलचंद अपने दोस्तों के साथ पटेगना बाजार जा रहा था। इसी दौरान पटेगना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष प्रेम चंद ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।