अररिया – रानीगंज – प्रथम सेमेस्टर के अंतिम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई

मिंटू राय संवाददाता अररिया

पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां द्वारा निर्धारित वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर एम एल डी पी के यादव कॉलेज के सी बी सी एस 2024-28 प्रथम सेमेस्टर के अंतिम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई । प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि कुल 594 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित हुए । आज प्रथम पाली में ग्रुप सी विषय कम्युनिकेशन इन एवरी डे लाइफ, डिजीटल मार्केटिंग तथा द्वितीय पाली में ग्रुप डी • विषय – कम्युनिकेशन इन एवरी डे लाइफ तथा पब्लिक एवरी डे लाइफ, डिजीटल मार्केटिंग तथा द्वितीय पाली में ग्रुप डी • विषय – कम्युनिकेशन इन एवरी डे लाइफ तथा पब्लिक स्पीकिंग इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा थी। अररिया के एम एल डी पी के यादव कॉलेज का परीक्षा केंद्र वाई एन पी डिग्री कॉलेज, रानीगंज में निर्धारित किया गया है। मुख्य प्रवेशद्वार पर केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के नेतृत्व में महाविद्यालय कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों से मोबाइल, किताब, पूर्जा रखवा कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया।

पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां के कुलपति प्रो डॉ पवन कुमार झा तथा विश्वविद्यालय, परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ ऐ के पांडेय के निर्देश के अनुपालन में केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक, सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में सघन जांच करते दिखे। शांतिप्रिय माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के उप परीक्षा नियंत्रक डॉ किसलय किशोर ने वाई एन पी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। डॉ किसलय अचानक परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर परीक्षार्थियों की सघन जांच किए।उन्होंने वीक्षको को कतिपय निर्देश भी दिया। सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ नूतन आलोक, प्रो बुद्धिनाथ सिंह, प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रो एन के सहाय, प्रो एस के यादवेंदु, प्रो आर के मुकुल, रितेश राज, शिवम कुमार, पृथ्वीचंद यादव, नितिन कुमार, राकेश मुर्मू आदि शान्तिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सक्रिय थे ।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science