'क्या आप कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं…', एक्ट्रेस से खुलेआम की गई न्यूड होने की डिमांड, ये रहा सबूत #INA
Urfi Javed slam brand asking to strip: अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से इंटरनेट का पारा चढ़ाए रखने वाली (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) भले ही अब किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आती हैं लेकिन वो आए दिन अपने लुक को लेकर सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब उर्फी अपने लुक से कहर बरसाती नजर ना आती हो. अपने अतरंगी अंदाज को लेकर वह अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. लेकिन इस वक्त उर्फी एक ब्रांड को बेनकाब करने को लेकर खबरों में है, जिन्होंने काम के नाम पर उनके सामने गंदी डिमांड रखी.
उर्फी के सामने रखी गंदी डिमांड
दरअसल, हाल ही में उर्फी ने एक ओरल हाइजीन ब्रांड को ट्रोल किया है, क्योंकि ब्रांड ने एक ऐड के लिए उनकी टीम से कॉन्टैक्ट किया और पूछा कि क्या वह ‘न्यूड होने के लिए तैयार हैं.’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ओरल केयर ब्रांड परफोरा के भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा था,’हमारे पास ऊर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट थी, क्या वो स्ट्रिप होने के लिए तैयार हैं?’ अब उर्फी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ब्रांड पर हमला बोला और ऑफिशियल्स को ये करने के बादले भुगतने की धमकी दी.
उर्फी ने कही एक्शन लेने की बात
ईमेल के स्क्रीनशॉट के अलावा उर्फी ने व्हाट्सएप चैट का एक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें जब परफोरा की टीम के मेंबर्स से पूछा गया कि स्ट्रिपिंग से उनका क्या मतलब है, तो उस व्यक्ति ने जवाब दिया, .इसे स्ट्रिप करें.’ स्क्रीनशॉट के साथ, उर्फी ने लिखा, ‘यह हर संभव सीमा को पार कर रहा है @perforaofficial ब्रांडों के साथ अपने सभी एक्सपीरिएंस में, मैंने कभी भी ऐसी चीज का सामना नहीं किया है. मेरी टीम कॉन्टैक्ट करेगी. खुद को तैयार रखें, क्योंकि मैं एक्शन लूंगी. अब उर्फी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
ये भी पढ़ें- सुनील पाल के बाद अब अक्षय कुमार के को-स्टार हुए किडनैप! दहशत में पूरा बाॅलीवुड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.