सेना बोली-आकाशतीर, L-70 ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन-मिसाइल मार गिराई:लंबी दूरी से टार्गेट सेट कर लेते हैं, 100% सक्सेस रेट; आर्मी चीफ लौंगेवाला पोस्ट पहुंचे- INA NEWS

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे स्वदेशी हथियार बेहद कारगर रहे। आकाशतीर डिफेंस सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन ने पाकिस्तान के हर ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने ये हमले 9-10 मई को किए थे। L-70 ऑपरेट करने वाले एक जवान ने बताया कि ये गन बहुत इफेक्टिव है। यह किसी भी टार्गेट को नष्ट कर सकती है। हम लंबी दूरी का टार्गेट सेट कर सकते हैं। दुश्मन के ड्रोन के मार गिराने में इसका सक्सेस रेट 100% है। भविष्य में अगर दुश्मन ने भारत में ड्रोन, मिसाइल, एयरक्राफ्ट भेजा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाके में पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई का रीव्यू किया। जैसलमेर से कच्छ तक फैले रेगिस्तानी इलाकों में सेना, वायुसेना और BSF ने मिलकर दुश्मन के ड्रोन हमलों को नाकाम किया था। जनरल द्विवेदी का पांच दिन में फौज की पोस्ट पर यह पांचवां दौरा था। इससे पहले वे 15 मई को बारामूला में डैगर डिवीजन की पोस्ट्स पर पहुंचे थे। इसी दिन उन्होंने श्रीनगर, उरी और ऊंची बस्सी की चौकियों का दौरा किया और सैनिकों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी थी। भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |