हिसार में 1.91 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार:क्रेडिट कार्ड के वार्षिक चार्ज की माफी का झांसा, दिल्ली का रहने वाला- INA NEWS

हिसार साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के वार्षिक चार्ज माफी के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी पहले से गिरफ्तार हैं। अब पकड़ा गया युवक मुख्य आरोपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले योगेश के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई संदीप के अनुसार योगेश लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने का झांसा देता था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लुधियाना के ज्ञानेंद्र प्रताप और दिल्ली द्वारका के बृजेशपाल कमीशन पर काम करते थे। खुद को बैंक का कर्मचारी बचाया घटना 13 सितंबर 2024 की है। आरोपी ने खुद को इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड काउंटर केयर कर्मचारी बताया। शिकायतकर्ता को वार्षिक चार्ज माफी का लालच देकर उनके फोन में बैंक की ऐप पर लॉगिन करवाया। इसके बाद एक विशेष ऑप्शन पर क्लिक करवाया। तुरंत ही दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 99 हजार 618 और 91 हजार 486 रुपए कट गए। प्रोसेस बताकर कॉल काट दी ठगी की कुल राशि 1 लाख 91 हजार 105 रुपए को पहले ज्ञानेंद्र प्रताप के खाते में ट्रांसफर किया गया। बाद में यह राशि बृजेशपाल के बैंक खाते में भेज दी गई। पीड़ित ने जब पैसे कटने की बात कही तो आरोपी ने इसे प्रोसेस बताकर कॉल काट दी।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |