मनबढ़ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडो से वार कर किया घायल,
रिपोर्ट : रवि सिंह
सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीमोड़ तिराहे समीप आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने सुहेब हाशमी को पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडो से मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया हैं।सुहेब हाशमी के सिर पर गंभीर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल औड़ी भेजा स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड 2 भगतसिंह नगर अनपरा मोहल्ला डिबुलगंज निवासी जुल्फिकार अली ने स्थानीय थाने को एक लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र सुहेब हाशमी उम्र 19 वर्ष औड़ी स्थित जिम सेंटर से अपने दोस्त के संग बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था।बेटे का दोस्त काशीमोड़ स्थित फल के दुकान पर फल ले रहा था।उसी समय आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने लाठी डंडो से मारकर घायल कर दिया।और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल औड़ी भेजा।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।पीड़ित के पिता ने दो नामजद चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की हैं।पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की खोज में जुटी हैं।
वही पुलिस ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ तहरीर मिली हैं।युवकों की तलाश की जा रही हैं।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।बीते गुरुवार की रात्रि में मनबढ़ युवकों ने एक डेन्टर मिस्त्री की जमकर पिटाई कर दी थी।जिससे वाहन डेन्टर मिस्त्री ने आहत होकर आत्महत्या कर लिया।परिजनों की तहरीर पर दो युवकों पर आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हैं।लेकिन अभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।फिर से शुक्रवार की रात्रि मनबढ़ युवकों ने एक युवक को मारकर घायल कर दिया।इससे साफतौर पर देखा जा रहा हैं कि क्षेत्र में मनबढ़ युवकों का बोलबाला हैं।युवकों में पुलिस का भय नहीं हैं।इससे आमजनमानस में भय का माहौल हैं