Entertainment: ऋषभ शेट्टी की Kantara 2 के सेट पर आर्टिस्ट की मौत, AICWA ने जांच की मांग की – #iNA

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा के पहले पार्ट को हर किसी ने पसंद किया. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी को अपनी कहानी और स्टोरीटेलिंग से हैरान कर दिया. अब पब्लिक डिमांड पर इस फिल्म का दूसरा पार्ट बन रहा है. कांतारा 2 और भी ज्यादा ग्रैंड होगी ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन उससे पहले फिल्म के सेट पर एक ऐसा हादसा हो गया, जिसने फिल्म को सुर्खियों में ला दिया है.
बीते दिनों ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के दौरान फिल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत हो गई थी. जहां प्रोडक्शन टीम इसे हादसा बता रही है, वहीं AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स एक बार फिर चर्चा में हैं.
6 मई को हुई थी जूनियर आर्टिस्ट कपिल की मौत
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो, जूनियर आर्टिस्ट कपिल की 6 मई 2025 को सूपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई थी. फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के बताया कि कपिल नदी में तैरने उतरे थे, लेकिन इससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के बाद कपिल कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में तैरने गए थे, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण वो संभल नहीं पाए और बह गए. फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शाम को उनका शव बरामद कर लिया गया. इस मामले में कोल्लूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.
Media Release
Date: May 8, 2025Subject: AICWA Demands Impartial Investigation into the Tragic Death of Junior Artist MF Kapil on the Set of Kantara 2 (Chapter-1)
Mumbai The All Indian Cine Workers Association (AICWA) expresses deep sorrow over the tragic demise of junior pic.twitter.com/QTDR0wU4v9
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) May 8, 2025
AICWA ने की सही जांच की मांग
वहीं अब इस पूरे मामले पर AICWA यानी All Indian Cine Workers Association ने जांच की बात कही है. खबरों के मुताबिक, AICWA ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अपील की है कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो. एसोसिएशन ने फिल्म सेट्स पर बार-बार हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई है. एसोसिएशन का कहना है कि पहले भी ‘इंडियन 2’ और ‘सरदार 2’ जैसी फिल्मों के दौरान हादसे हो चुके हैं और पिछले नवंबर में हुए बस हादसे में 20 जूनियर आर्टिस्टों की मौत की भी सही तरीके से जांच नहीं की गई थी. AICWA को डर है कि कपिल की मौत का असली कारण पूरी तरह से सामने नहीं आया है. एसोसिएशन ने सभी संभावित कारणों की जांच करने की अपील की है.
ऋषभ शेट्टी की Kantara 2 के सेट पर आर्टिस्ट की मौत, AICWA ने जांच की मांग की
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,