श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे
सराहनीय कार्य थाना बुढाना मु0नगर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बुढाना द्वारा गठित टीम थाना बुढाना पुलिस द्वारा निम्न अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का नाम पता –
1.रामसुमन पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना मु0नगर उम्र करीब 52 बर्ष
सम्बन्धित वाद स0 4831/9/17 मु0अ0स0 205/17 धारा 279/337/338 आईपीसी
गिरफ्तारी का स्थान – अभि0 का मसकन ग्राम चन्धेडी थाना बुढाना मु0नगर
गिरफ्तारी का दिनाक व समय – 19.12.2024 समय 18.15 बजे
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 श्री छविकान्त
2.का0 2103 अमन कुमार
बरामदगी- निल
(आनन्द देव मिश्र)
प्रभारी निरीक्षक बुढाना
जनपद मुजफ्फरनगर ।