दुनियां – असद के भागते ही रूस भी हुआ सीरिया छोड़ने पर मजबूर, सैटेलाइट फुटेज में खुलासा – #INA

सीरिया में बशर अल असद के तख्तापलट के बाद रूस को बड़ा झटका लगा है. असद के शासनकाल के दौरान रूस ने सीरिया में अपने मजबूत पैर जमाए थे. विद्रोहियों के कब्जे के बाद अब रूस सीरिया से भागने लगा है. 13 दिसंबर को मैक्सार की ओर से ली गई सैटेलाइट इमेजरी से खुलासा हुआ है कि रूस सीरिया में अपनी सैन्य मौजूदगी को कम कर रहा है.
सीरिया के लताकिया में रूसी एयर बेस खमीमिम पर दो AN-124 हैवी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन देखे गए हैं. फुटेज देखकर लग रहा है कि ये विमान उड़ान की तैयार कर रहे हैं, जिसका मतलब कार्गो लोड करने के लिए तैयार माना जा रहा है. फुटेज में एक का-52 अटैक हेलीकॉप्टर को नष्ट किया जा रहा है, संभवत ले जाने की तैयारी में. जबकि S-400 वायु रक्षा प्रणाली सिस्टम को पैक किया जा रहा था.
सीरिया में रूस के दो बेस हैं. टार्टस नेवल बेस से ली गई तस्वीरों से थोड़ा बदलाव देखा गया है, लेकिन जाहिर हो रहा है कि यहां भी रूस कार्गो में सैन्य समान ले जाने की तैयार कर रहा है.
वापस जा रहा है रूस
मेडिटेरियन कोस्ट पर मौजूद टार्टस नेवल बेस से ली गई तस्वीरों में कम परिवर्तन दिखाई दिए है. CNN के मुताबिक हफ्ते की शुरुआत में ली गई तस्वीरों में तट से दूर दो रूसी फ्रिगेट तैनात दिखाई दिए, जिनमें कोई बड़ी गतिविधि नहीं थी, जो जल्द ही जाने का संकेत दे रहे हैं.

A larger number of Russian transport aircraft can now be seen at Khmeimim. The S-400 battery is packing up for transport. While tactical aviation is still there, RF appears to be consolidating at Khmeimim and Tartus. In short, a withdrawal is under way.
— Michael Kofman (@KofmanMichael) December 13, 2024

कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के वरिष्ठ फेलो माइकल कोफमैन ने इस गतिविधि को खमीमिम और पास के टार्टस नेवल बेस पर एक बड़े बदलाव का हिस्सा बताया. कोफमैन ने एक्स पर लिखा, “संक्षेप में, वापसी की प्रक्रिया चल रही है.”
रूसी सैनिकों की अराजक वापसी – यूक्रेन
कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की रक्षा खुफिया एजेंसी (HUR) ने 10 दिसंबर को बताया कि रूस कथित तौर पर सीरिया से अपने सैन्य ठिकानों को खाली कर रहा है, क्योंकि उसके एक सैन्य अड्डे पर घेराबंदी की गई है. HUR ने दावा किया कि सीरिया में रूसी सैनिक अपने कमांडरों के साथ निराशा व्यक्त कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अराजक वापसी प्रक्रिया बताया है.
क्रेमलिन ने सीरिया में अपने सैन्य ठिकानों और राजनयिक मिशनों को सुरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया है, क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने 11 दिसंबर को कहा कि मॉस्को ने सीरिया के नए नेतृत्व के साथ संपर्क बनाए रखा है. हालांकि, उन्होंने देश में रूसी सैनिकों की संख्या का खुलासा करने या संभावित निकासी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News