देश – महाराष्ट्र में दिन निकलते ही हो गया बड़ा खेला! सभी दावों पर लगा विराम, CM के लिए इस चौंकाने वाले नाम पर लगी मुहर #INA
Maharashtra New CM : कहा जाता है राजनीति में कभी भी दो और दो चार नहीं होते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र की राजनीति में देखने को मिल रहा है. लगभग दो हफ्ते होने के जा रहे हैं. लेकिन अभी भी महाराष्ट्र की कमान किसके हाथ होगी. इसका फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि सोमवार को दिन निकलते ही बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सतारा से मुंबई लौटने से पहले शिंदे ने इमोशनल कार्ड खेल दिया है. यही नहीं शिंदे नाराज है ये जानकारी सबके सामने साफ भी हो गयी है. लेकिन बीजेपी किसी भी सूरत में गैर दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार नहीं है. ये साफ है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनने वाला है..
कुछ देर में ऐलान संभव
कई दिनों से चल रही बैठकों के दौर से ये साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनाना तय माना जा रहा है. साथ ही उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर आलाकमान ने लगभग मुहर भी लगा दी है. इससे स्थिति साफ होने से टाइम जरूर लग रहा है. आज शाम तक आधिकारिक रूप से भी घोषणा हो ही जाएगी. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने भी देवेन्द्र के नाम पर अपनी सहमती जता दी थी. लेकिन अब पिक्चर में उद्धव का नाम भी शामिल हो गया है. इससे राजनीति के समीकरण काफी उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि क्या बीजेपी अब अजीत पवार के लेकर सरकार बनाने की घोषणा भी कर सकती है…
उपमुख्यमंत्री को लेकर फैसला होना शेष
गुरुवार रात हुई बैठक के दौरान महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे को मना लिया है. क्योंकि, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह पर भरोसा जताते हुए कहा है कि शिवसेना महायुति के साथ ही है. साथ ही अजीत पवार की भूमिका क्या रहने वाली है अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसके लिए आधिकारिक रूप से घोषणा का इंतजार करना होगा.
चर्चाएं हुई शुरू
अब चुपके-चुपके ये भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि बीजेपी कहीं आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर कर सकती है. क्योंकि उद्धव के पास भी 20 सीटें हैं. जिनके बेस पर बीजेपी उनसे भी बात कर रही है. हालांकि अभी इन सभी बातों पर चर्चाएं मात्र ही हैं. खास बात यह है कि अघाड़ी खेमे में शिवसेना उद्धव गुट सीटों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव में हार के बाद अघाड़ी खेमे के भीतर असंतोष काफी ज्यादा बढ़ गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.