दुनियां – बांग्लादेश में नहीं रुक रहे अल्पसंख्यकों पर हमले, इस्कॉन प्रवक्ता ने ताजा हमलों पर जताई चिंता – #INA

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा बढ़ती जा रही. एक तरफ जहां हिंदू समुदाय को लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, तो वहीं उनके धार्मिक स्थलों पर भी हमले किए जा रहे हैं. अब तक न जाने कितने मंदिरों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है. लगातार हो रही इन हिंसा की वारदातों से भारत में नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसको लेकर कई लोग विरोध प्रदर्शन भी करने रहे हैं, तो वहीं नेताओं की बयानबाजी भी हो रही है.
इस बीच इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि हमें लगा था कि अल्पसंख्यक नेता से मुलाकात के बाद यूनुस सरकार हमें सुरक्षा देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. . भारतवर्ष से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस्कॉन पर ताजा हमला हमारी प्रमुख चिंता है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार जारी है.
‘बांग्लादेश में हमारा भविष्य खतरे में है’
इसके आगे उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से युवा मौलवी नफरत फैलाने वाले भाषण का प्रचार कर रहे हैं, उससे बांग्लादेश में हमारा भविष्य खतरे में है और हम चिंतित हैं. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लिए खतरा बढ़ गया है. उनके साथ लगातार हिंसा की वारदातें हो रही हैं साथ ही मंदिरों पर भी हमला किया जा रहा है.
उपद्रवियों ने मंदिर में की आगजनी
वहीं शनिवार को राधारमण दास ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि
बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नामहट्टा केंद्र जला दिया गया. उन्होंने बताया कि मंदिर में आगजनी और तोड़फोड़ की ये घटना सुबह करीब 2-3 बजे के बीच हुई. राधारमण दास ने बताया कि इस हमले में श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर की सभी वस्तुएं पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.

Another ISKCON Namhatta Centre burned down in Bangladesh. The Deities of Sri Sri Laxmi Narayan and all items inside the temple, were burned down completely . The center is located in Dhaka. Early morning today, between 2-3 AM, miscreants set fire to the Shri Shri Radha Krishna pic.twitter.com/kDPilLBWHK
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) December 7, 2024

उन्होंने पोस्ट में बताया कि उपद्रवियों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी, जो तुराग पुलिस स्टेशन के तत्कालीन अधिकार क्षेत्र के तहत धौर गांव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अंतर्गत आते हैं. इस्कॉन का यह सेंट ढाका में स्थित है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने मंदिर के पीछे की टिन की छत को उठाकर पेट्रोल या ऑक्टेन का उपयोग कर आग लगा दी.
तनाव के बीच बंग्लादेश जाएंगे भारतीय विदेश सचिव
बंग्लादेश में मचे बवाल के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री आगामी 9 दिसंबर को बांग्लादेश जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मिस्री बांग्लादेश के साथ फॉरेन ऑफिस कंसल्टेशंस का नेतृत्व करेंगे और अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मिस्री कई बैठकों में भी शामिल होंगे. अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के बीच मिस्री की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रहा है.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

Table of Contents

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News