AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से नहीं अपने घर के भेदी से हारा, नहीं तो बरकरार रहता 22 साल का रिकॉर्ड #INA
AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की घरती पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया 2019 के बाद पहली बार अपनी धरती पर वनडे सीरीज हारी है. पाकिस्तान की इस जीत में उसके खिलाड़ियों की जो भूमिका रही है वो रही ही है एक ऑस्ट्रेलियाई ने भी बड़ी भूमिका निभाई है और 22 साल से चले आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया है.
इस ऑस्ट्रेलियाई की रही भूमिका
ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान से 2-1 की हार में पाकिस्तानी कोच जेसन गिलेस्पी की बड़ी भूमिका रही जो ऑस्ट्रेलिया के हैं और अपने जमाने के प्रभावी दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और पाकिस्तानी पेसर्स को टिप्स दिए. गिलेस्पी की टिप्स पाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. तीनों ही मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का प्रभाव रहा और ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में दिखी. आखिरकार जीत पाकिस्तान को मिली.
तेज गेंदबाजों का असर
जेसन गिलेस्पी एक खूंखार तेज गेंदबाज थे. उनका असर इस सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर दिखा. हारि रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों से भी ज्यादा सफल रहे. रऊफ 3 मैच में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. वहीं इतने ही मैचों में शाहीन को 8 और नसीम को 5 विकेट मिले. इन गेंदबाजों और सीरीज में पाकिस्तान की सफलता में इसी से गिलेस्पी की भूमिका स्पष्ट हो जाती है. बता दें कि गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद टेस्ट फॉर्मेट के कोच गिलेस्पी को ही पीसीबी ने वनडे और टी 20 की कोचिंग भी फिलहाल सौंपी है.
रुक गया 22 साल का विजय रथ
पाकिस्तान ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में 2022 में हराया था. तब वकार यूनुस की कप्तानी वाली टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. उस समय भी पाकिस्तान पहला वनडे हारने के बाद सीरीज जीती थी. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने भी इस बार ऐसा ही किया है और सीरीज 2-1 से जीती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल ने LSG पर उगला जहर, बताई टीम का साथ छोड़ने की असली वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: उम्र 35 के पार, फिर भी ऑक्शन में इन 3 दिग्गजों पर पैसा बरसेगा छप्पर फाड़
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.