दुद्धी नगर पंचायत में हुए विकास कार्यो की जांच की उठी मांग: एवीबीपी के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने समाधान दिवस के दरमियान सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
दुद्धी| एवीबीपी के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार शर्मा ने तहसील समाधान दिवस के दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी को दुद्धी नगर पंचायत में हुए विभिन्न कार्यों की जांच की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा| उन्होंने सीडीओ को अवगत कराया कि नगर पंचायत दुद्धी में सड़क, शौचालय, नाली, स्ट्रीट लाइट, इंटरलॉकिंग, रिबोर, हैंडपंप मरम्मत, तालाबों का सुंदरीकरण आदि के कार्यों की गुणवत्ता सहित आय-व्यय में व्यापक तौर पर अनियमितताएं हैं। दुद्धी नगर पंचायत में हुए समस्त कार्यों की जांच की मांग के साथ राजकीय इंटर कॉलेज में सरकार के समस्त व छात्र शुल्क के समस्त कोष द्वारा किए खर्च, क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच, सहित सरकार द्वारा दिए गए क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में वितरित टैबलेट की भौतिक सत्यापन, साथ ही विद्यालयों की भवन निर्माण वैध भूमि पर है या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की मांग उठाई है|