Ayatollah Khamenei: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई का UP कनेक्शन, इस गांव से जुड़ा है इतिहास #INA

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान की ओर से इजराइल पर 200 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं. रॉकेट से इजराइल को काफी नुकसान पहुंचा है. ईरान ने कहा है कि उसने ये हमले हानिया और हसन नसरल्लाह की मौत के बदले में किया है. ईरान- इजराइल युद्ध के कारण ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई चर्चा में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अयातुल्ला अली खामनेई के तार यूपी से भी जुड़े हैं. ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामनेई के पूर्वज बाराबंकी के हैं.

अयातुल्ला अली खामनेई के दादा सैय्यद अहमद मूसवी हिंदी का जन्म 1790 में बाराबंकी की सिरौलीगौसपुर तहसील के छोटे से गांव किन्तूर में हुआ था, बाद में वह ईरान के खुमैनी गांव जाकर बस गए और वहीं से उनका परिवार आगे बढ़ा, अयातुल्ला अली खामनेई के पिता धार्मिक नेता थे, और खुद सैय्यद अहमद मूसवी ने भी अपने नाम के साथ ‘हिंदी’ जोड़ना जारी रखा, ताकि वह अपने भारतीय मूल को कभी न भूलें.

1830 में पहुंचे थे ईरान

सैय्यद अहमद मूसवी हिंदी लगभग 40 साल की उम्र में अवध के नवाब के साथ 1830 में इराक होते हुए ईरान पहुंचे. सैय्यद अहमद मूसवी हिंदी के बेटे अयातुल्ला मुस्तफ़ा हिंदी इस्लामी धर्मशास्त्र के बड़े विद्वान बने. उनके बेटे रूहुल्लाह का जन्म 1902 में हुआ. जो आगे चलकर ‘अयातुल्ला अली खामनेई’ या ‘इमाम खुमैनी’ के नाम से मशहूर हुए. खामनेई ने 1979 में ईरान में इस्लामी क्रांति की अगुवाई की और देश को इस्लामिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया.

इस कारण किया था पलायन

किंतूर के ग्रामीणों ने बताया कि अयातुल्ला रूहुल्ला खामनेई साहब के दादाजी सैयद अहमद मूसवी हिंदी का जन्म 1790 में यहीं पर किन्तूर में हुआ था. अयातुल्ला अली खुमैनी के परिवार के आदिल का कहना है कि 40 साल की उम्र में अवध के नवाब के साथ 1830 में इराक होते हुए ईरान पहुंचे. अंग्रेजी हुकूमत से तंग आकर उन्होंने ईरान के खुमैन गांव में बस गए .

गर्व से लिया जाएगा बाराबंकी का नाम

वहीं आदिल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ईरान में बसने के बाद खुमैनी साहब के पिता अयातुल्ला मुस्तफा हिंदी का जन्म हुआ. जब हम लोग सुनते हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी क्रांति की और इस्लामिक गणराज्य की स्थापना की तो हमें बहुत फक्र होता है. ईरान एक शांति पसंद मुल्क है और ईरान ने कभी किसी के ऊपर हमला नहीं किया. जब भी खुमैनी की इस्लामी क्रांति की चर्चा होती है, तो बाराबंकी का नाम भी गर्व से लिया जाता है. इस तरह से अयातुल्ला अली खुमैनी और उनके परिवार की जड़ें भारत से जुड़ी रही हैं, जो आज भी इस ऐतिहासिक संबंध को जिंदा रखती हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science