Ayodhya: मिल्कीपुर सीट पर भी होगा उपचुनाव! अवधेश प्रसाद के खिलाफ याचिका वापस लेंगे गोरखनाथ #INA

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द ही उपचुनाव का ऐलान हो सकता है. खबर है कि गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में एक से दो दिन का वक्त लगेगा. दरअसल, गोरखनाथ बाबा के वकील का कहना है कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर इसलिए उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया क्योंकि हमने लखनऊ हाईकोर्ट में एक इलेक्शन पिटीशन फाइल की है.
गोरखनाथ बाबा ने आगे बताया कि इस याचिका में हमारी मांग थी कि सांसद बन चुके अवधेश प्रसाद ने जो एफिडेविट फाइल किया था इलेक्शन कमीशन के पास वो फैब्रिकेटेड है. उन्होंने कहा कि जो नोटरी अवधेश प्रसाद ने कराई थी, हमने आऱटीआई से पता लगाया कि उन अधिवक्ता की नोटरी 2011 में एक्सपायर हो गई थी. जबकि 2022 में इसी अधिवक्ता द्वारा नोटरी करवाई गई थी, जिस पर हमने चैलेंज किया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.