Ayushman Card है या Headache, लोग हो रहे हैं बहुत परेशान! #INA

आज की तारीख में लगभग गरीब परिवार आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. ग्रामीण इलाकों में लोग तेजी से कार्ड बनवा रहे हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें एक बड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ये एक ऐसी परेशानी है जिसका समाधान उनके पास नहीं है. असल में ये सिरदर्द कर्मचारियों के साथ ज्यादा देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, वेरिफिकेशन के दौरान आने वाला ओटीपी यानी ऑन टाइम पासवर्ड जल्दी आ ही नहीं रहा है.

लोगों के बीच बन गई है बड़ी समस्या

बताया जा रहा है कि कभी नेटवर्क फेल होने से मोबाइल में ओटीपी नहीं आता तो कभी मोबाइल में बैलेंस न होने से दिक्कत होती है. ऐसे में कार्ड बनाने वाले लोग परेशान और गुस्से में हैं. हर रोज मजबूरन वापस लौट जाते हैं. बता दें कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है और ये ओटीपी आयुष्मान कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए मैंडेटरी होता है. जिसके बाद ही ये कार्ड बन पाता है. ये समस्या कई ग्रामीण इलाकों में देखी जा रही है.  

ये भी पढ़ें- घर बैठे फ्री में पाएं क्यू आर कोड वाला पैन कार्ड, बस यह छोटा सा करना होगा काम

कैसे मिलता है इसका लाभ?

अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर ये कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है.  देखिए इस योजना का लाभ बीपीएल (BPL) परिवार और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के तहत चयनित परिवार ही उठा सकते हैं.  लाभार्थियों को योजना की पात्रता की पुष्टि के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है. अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर ये कार्ड कैसे बनाता है.

इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाना होगा. इसके बाद सीएससी का स्टाफ आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर पात्रता जांच करके आवदेन करेगा. अगर आप खुद भी करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं.  इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड की जरुरत होती है. 

ये भी पढ़ें- कम खर्च में दिल्ली-NCR में करें शादी के लिए इन जगहों से शॉपिंग, मिलेंगे सबसे सस्ते कपड़े

ये भी पढ़ें- अब 12 से अधिक कटेगा आपका PF, EPFO में बड़े एक्शन की तैयारी में सरकार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News