बाहुबली के प्रोड्यूसर का WhatsApp हैक, 'एक्स' पर शेयर की फंसने और बचने की Story #INA
Whatsapp hack: बाहुबली फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू अरगड्डा (Shobu Yarlagadda) का वाट्सएप ही हैक हो गया तो वह परेशान हो गए. शोबू ने इस घटना के बारे में एक्स पर जानकारी शेयर की और यह भी बताया कि इस तरह की परेशानी से बचने के लिए क्या करना चाहिए. इस पूरी घटना से कितना नुकसान हुआ, यह अभी पता ही नहीं चल पाया है.
शोबू अरगड्डा ने लिखा था, ‘मेरा वाट्सएप अकाउंट हैक हो गया. इसका सारा कंट्रोल हैकर्स के पास है. यह कितना भयानक है.मैं अब 12 घंटे से पहले अपना अकाउंट लॉग-इन नहीं कर सकता क्योंकि कई बार गलत पिन डल चुके हैं. अब मेरे सारे कॉन्टेक्ट का एक्सेस हैकर्स के पास है और वह उन कॉन्टेक्ट्स की सारी डिटेल अपने पास ले सकता है और मेरे नंबर के माध्यम से कुछ भी कर सकता है. मैं कुछ नहीं कर पा रहा.’
My @WhatsApp account has been hacked. Hacker has control of my account . Whats More terrible is that @WhatsApp doesn’t let me log back in for 12 hours because it says I entered wrong pin multiple times. In the mean time the hacker has been duping more people on my contact and…
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) December 5, 2024
वेरिफिकशन ओटीपी कोड शेयर न करें
अरगड्डा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘इस पूरी घटना से मैंने जो कुछ सीखा, उसे शेयर कर रहा हूं. अपने मोबाइल में टू फैक्टर ऑथराइजेशन ऑन कर लें. किसी के साथ भी वेरिफिकशन ओटीपी कोड शेयर न करें, चाहे आपका कॉन्टेक्ट से कोई मैसेज करके ही न पूछे. हैकर्स जानबूझकर गलत कोड दर्ज करते हैं जिससे आपका वाट्सएप 12 घंटे के लिए लॉक हो जाता है . इससे हैकर्स को काफी समय मिल जाता है और वह आपकी सारी जानकारी चुरा लेता है.’
My learnings from this:
1. Enable “2 Factor” authorisation on @WhatsApp
2. Don’t share any verification/OTP codes, even if the message asking for that is one of your contacts. (Yes, it was very stupid of me, but we can get entirely caught off guard. I did it unconsciously…— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) December 6, 2024
इस तरह होता है फ्रॉड
फ्रॉड करने वालों का तरीका बहुत गजब का होता है . पहले वह आपके वाट्सएप पर 6 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड भेजते हैं और आपसे पूछते हैं. जैसे ही आपने यह कोड बताया तो हैकर्स के हाथ में सारी कमान चली जाती है. इसलिए इस ट्रैप से बचना चाहिए. जल्दबाजी में किसी को भी कोई भी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:’सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्यों’…सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर वार
ये भी पढ़ें: आफत का सबसे बड़ा अलर्ट: घरों से नहीं निकल पाएंगे, लग रहा लॉकडाउन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.