Baba Siddique Murder: शूटर्स को तड़पाओ…बाबा सिद्दीकी की मौत पर इन बॉलीवुड स्टार्स ने मांगा इंसाफ #INA

Table of Contents

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के निधन से बॉलीवुड स्टार्स गहरे सदमे में हैं. सिद्दीकी इफ्तार पार्टियों की वजह से सभी फिल्म सितारों के बीच पॉपुलर थे. हर साल वह ईद पर इफ्तार पार्टी आयोजित करते थे. ऐसे में एनसीपी नेता के असमय निधन ने सबको चौंका दिया है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर की खबर सुनकर अधिकतर सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इनमें युवराज सिंह, साकिब सलीम, बिपाशा बसु, रितेश देशमुख शामिल हैं. साथ ही कुछ स्टार्स ने दिवंगत सिद्दीकी के लिए इंसाफ भी मांगा है. 

सोशल मीडिया हैंडल पर बहुत से फिल्म स्टार्स ने बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक जताया है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स अकाउंट पर बाबा सिद्दीकी के लिए इंसाफ मांगा है. रितेश ने लिखा, “श्री बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और सदमे में हूं – मेरी संवेदनाएं जीशान (उनके बेटे) और पूरे परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल समय का सामना करने की शक्ति दे. इस भयानक अपराध के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.” 

एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी अक्सर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में जाती थीं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत राजनेता की फोटो साझा कर लिखा, “परिवार को शक्ति मिले.”

हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम जो बाबा सिद्दीकी के साथ काफी क्लोज थे. साकिब ने एक लंबी पोस्ट साझा कर लिखा, शूटर्स को तड़पाया जाए और उन्हें कड़ी सज़ा मिले. एक्टर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के लिए कठोर सजा की मांग की है. उन्होंने लिखा, “बाबा सिद्दीकी के निधन के बारे में पढ़कर दिल टूट गया. उनकी आत्मा को शांति मिले. इंसाफ के लिए दुआ कर रहा हूं जो लोग इसके पीछे थे, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए.”

Saqib Saleem

 

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News