Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 14 चढ़े पुलिस के हत्थे #INA
Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से तीन को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक की गिरफ्तारी हरियाणा से की गई है. इसी के साथ इस मामले में अब तक पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो शूटर्स को हत्याकांड के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक हरियाणा का रहने वाला है. जिस पर एक शूटर और साजिश के मास्टरमाइंड के बीच संपर्क स्थापित करने का संदेश है.
एक हरियाणा से तीन पुणे से गिरफ्तार
29 वर्षीय अमित कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन लोगों को बुधवार देर शाम पुणे से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) शामिल हैं तीनों पुणे के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि अमित कुमार पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल होने का संदेह है. अधिकारी ने कहा कि उनके और अन्य आरोपियों से जुड़े कुछ संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की बात सामने आई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.