Babar Azam: "कुछ शर्म बची है तो…", लाइव मैच में बाबर आजम के सामने ही फैंस ने की उनकी बेइज्जती, देखें वीडियो #INA

Babar Azam: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 2 शुरुआती मैच जीत ऑस्ट्रे्लिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस वजह से दूसरे मैच के दौरान फैंस के विरोध और अपमान का भी उन्हें सामना करना पड़ा.  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बाबर की फैंस ने की बेइज्जती

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान ने दूसरा टी 20 खेला. इस मैच में फिल्डिंग के दौरान बाबर आजम के फैंस विरोध का सामना करना पड़ा. वायरल हो रही वीडियो में फैंस बाबर से कहते हैं कि, ‘कुछ शर्म बची है. तुम्हारी जगह टी 20 में नहीं बनती. पाकिस्तान जाओ. इतना सुनकर बाबर गुस्सा करते हैं. इसके बाद फैंस उन्हें और भी अपमानित करते हैं. उन्हें कैच छोड़ने और दूसरे के लिए ताली बजाने को भी कहते हैं.’ ये फैंस पाकिस्तान के ही थे. 

बाबर की फॉर्म और फिटनेस पर सवाल

बाबर आजम लंबे समय से अपनी फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से चर्चा में हैं. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रॉप भी किया गया था लेकिन फिर से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए. बाबर का दोनों ही सीरीज में अबतक निराश किया है और यही वजह है कि वे फैंस के निशाने पर हैं. बाबर दूसरे टी 20 में ओपनिंग करने उतरे थे और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे.

वॉर्नर-गिलक्रिस्ट ने भी उड़ाया था मजाक

बाबर आजम का दूसरे टी 20 के दौरान एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर ने भी मजाक उड़ाया था.  टी 20 सीरीज के दौरान दोनों कमेंट्री कर रहे हैं.  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. गिलक्रिस्ट ने डेविड वॉर्नर से पूछा कि, आपने पिछले 10 साल में बाबर के साथ काफी खेला है. क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान को बिखरने से बचाया है, या कभी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है. वॉर्नर ने कहा कि नहीं, बाबर खुद भी कोलैप्स का हिस्सा बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें-  Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से भूचाल, ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताने वाला दिग्गज 24 घंटे में टीम से होगा बाहर

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: भारत को मिलने वाला है दूसरा हार्दिक पांड्या, पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

ये भी पढे़ें-  IND vs AUS: अब भी समय है, BCCI इन 3 खिलाड़ियों को करे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में होगी शर्मनाक स्थिति



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News