बभनी विवाहिता ने जहर खाकर दी जान…बभनी थाना क्षेत्र के जमतीडांड सेंदूर गांव का मामला…मौत के पीछे प्रेम प्रपंच की चर्चा
बभनी। थाना क्षेत्र के जमतीडांड सेंदूर गांव में जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार देवी कुंवर 24 पत्नी सीताराम निवासी जमतीडांड सेंदूर ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक महिला का प्रेम किसी युवक से चल रहा था। इसकी गांव में पंचायत भी हुई थी। बुधवार को महिला ने रात में जहर खा लिया और जब हालत गंभीर होने लगी तो उसे अस्पताल ले गए। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और वृहस्पतिवार के देर शाम मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। मृतिका के पति गोवा में काम करते हैं अभी तक वह घर नहीं पहुंचे थे। घटना की सूचना मृतिका के चाचा मानिक चंद निवासी चेतवा ने बभनी पुलिस को देर रात दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मौत के पीछे प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है हालांकि इसकी जांच कराई जा रही है।