Baby boy Names: घर में गूंजी है बेटे की किलकारी तो भगवान शिव के नाम पर करें नामकरण, मिलेगी असीम कृपा #INA
Baby Boy Names on Lord Shiva: यूं तो हर मां-बाप अपने-अपने बच्चों के नाम बेहद सोच-समझकर रखते हैं. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि नाम का किसी भी व्यक्ति के स्वभाव पर बड़ा असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप शिव भक्त हैं और आपके यहां नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है तो आप भगवान शिव के नाम से प्रेरित नाम अपने बच्चे का रख सकते हैं. शिव जी के कई नाम है, जिन्हें यूनिक और आधुनिक नामों की सूची में भी शामिल किया जा सकता है. बेटे का नामकरण करने के लिए शिव जी के 108 नामों में से एक आकर्षक और प्रभावशाली नाम का चयन करें, ताकि भोलेनाथ का आशीर्वाद नाम के रूप में हमेशा आपके नन्हें राजकुमार के साथ बना रहे.
एकाक्ष- भगवान शिव के त्रिनेत्र थे, जिसमें से उनकी एक आंख सदैव बंद रहती हैं और उनके क्रुद्ध होने पर ही खुलती है. बेटे के लिए भोले बाबा का ये नाम आधुनिक भी है.
अकुल– भगवान शिव गृहस्थ थे, इसलिए उन्हें अकुल कहा जाता है. अकुल का अर्थ है परिवार रहित.
रूद्र- भगवान शिव का एक नाम, दहाड़ने वाला, शत्रु को रुलाने वाला.
आशुतोष– तुरंत प्रसन्न होने वाला.
भव- भगवान शिव के इस सुंदर से नाम का अर्थ है, संसार या जगत.
नील– भगवान शिव को नीलकंठ भी कहते हैं, यही से आप बेटे को नील नाम दे सकते हैं, जो आसमान का रंग होता है
अभिराम– भगवान शिव को अभिराम भी कहते हैं. उनके इस नाम में राम का नाम भी जुड़ा है. अभिराम का मतलब अच्छा लगने वाला या मोहक से है.
अनंत- अनंत का मतलब है असीम, बेहद, अपार या असंख्य. बेटे को अनंत नाम दिया जा सकता है.
शिवांश– शिव के अंश को शिवांश कहते हैं. बेट को लिए शिवांश नाम भगवान भोलेनाथ के वरदान की तरह ही है.
अनिरुद्ध– स्वेछाचारी, अजेय या अपराजेय. बेटे के लिए अ अक्षर से अनिरुद्ध नाम दिया जा सकता है.
पुष्कर– जलाशय, पोखर, आकाश या स्वर्ग को पुष्कर कहते हैं. अपने नन्हें राजकुमार को प्यारा सा पुष्कर नाम दिया जा सकता है.
अगस्त्य– पहाड़ों को हिलाने वाला, अचल को हिलाने वाला, भगवान राम के गुरु वशिष्ठ के पुत्र.
चंद्रेश- चंद्रमा के भगवान को चंद्रेश कहते हैं. महादेव के सिर पर चंद्रमा सुशोभित हैं. ये नाम बेटे के लिए सुंदर अर्थ वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को कौन सी करवट लेकर सोना चाहिए? मां और होने वाले बच्चे के हेल्थ से सीधा है संबंध
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.