Bad News: दिवाली में पटाखे फोड़ते मिले तो होगी इतनी लंबी जेल, दो हजार का लगेगा जुर्माना #INA

आज दिवाली है. दिवाली हिंदुओं के लिए सबसे अहम त्योहारों में से एक है. लोग धूमधाम से त्योहार मनाते हैं. देश भर में चारों ओर दिवाली के दिन रौनक रहती है. लोग आज के दिन नए-नए कपड़े पहनते हैं. घरों पर लाइट की झालर लगाई जाती है. रोशनी से पूरा घर जगमगाता है. दिवाली के दिन भारत में खूब पटाखे भी फोड़े जाते हैं.   

बहुत सारी जगहों पर दिवाली के दिन रातभर धुएं का गुबार दिखाई देता है. लोग पूरी रात जमकर पटाखा फोड़ते हैं. हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली के लोग पटाखे नहीं फोड़ सकते हैं. दिल्ली सरकार ने इस बार भी पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. बावजूद इसके अगर कोई पटाखा फोड़ता है तो उसे जुर्माना या फिर जेल हो सकती है. आइये जानते हैं…

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में दम घोंट रही है हवा, आंखों में जलन की शिकायत, 300 के ऊपर

आपको पटाखे फोड़ने का शौक है और आप दिल्ली में रहते हैं तो इस बार भी आपको निराशा होगी. क्योंकि दिल्ली में इस बार भी पटाखा फोड़ने पर बैन लगा हुआ है. दिल्ली सरकार के प्रदुषण कंट्रोल कमेटी ने एडवाइजरी जारी करके बताया है कि इस बार दिल्ली में पटाखा नहीं फोड़ा जा सकता है. दिल्ली में एक जनवरी 2025 तकर दिल्ली में पटाखों पूरी तरह से बैन है. अगर आप ऐसे में पटाखे फोड़ते हैं तो आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. 

पकड़े गए तो होगी जेल

दरअसल, सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली की एयर क्वालिटी डाउन हो जाती है. पटाखों से हवा और खराब हो जाती है. इसी वजह से दिल्ली में पटाखे इस बार भी बैन हैं. इस बैन के बावजूद आप पटाखे फोड़ते हैं तो आप पर 2000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा, आपको दो साल तक की जेल भी हो सकती है. या फिर आपको जुर्माना और जेल दोनों सजा हो सकती है. 

ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति

हालांकि, आपको अगर पटाखे फोड़ने का अधिक शौक है और आप रह नहीं पा रहे हैं तो आप ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं, ग्रीन पटाखे कम पॉल्यूशन करते हैं. ग्रीन पटाखओं में पार्टिकुलेट मैटर कम होता है, जिस वदज से एयर क्वालिटी नहीं खराब होती है. ग्रीन पटाखे फोड़ने के लिए भी टाइमिंग है. आप दिल्ली में रात आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bad News: दिवाली के दिन आई बुरी खबर, लाखों लोगों के राशन कार्ड रद्द करने जा रही है सरकार, नहीं मिलेगा राशन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News