बरेली में रविवार शाम भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा में बदायूं निवासी सराफ से हथियारबंद बदमाशों ने रुपये और जेवर से भरा थैला लूट लिया। वारदात बदायूं हाईवे पर हुई, जिसके बाद बाइक सवार बदमाश बदायूं की ओर भाग निकले। सराफ को धमकाने को उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। एसएसपी ने मौका मुआयना कर दो टीम गठित की हैं।
बदायूं शहर के मोहल्ला नागरान निवासी रोहित गुप्ता की देवचरा की सुनारों वाली गली में राधा माधव ज्वैलर्स नाम से सराफा दुकान है। वह रविवार शाम साढ़े पांच बजे दुकान बंद करके घर जाने को निकले। रोज की तरह वह सड़क के उस पार जाकर बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस का इंतजार करने लगे। उनके कंधे पर पिट्ठू बैग टंगा था जिसमें कुछ रुपये और करीब डेढ़ से दो लाख कीमत का सोने व चांदी का जेवर रखा था। इसी दौरान पीछे से आए करीब पांच-छह बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की।
बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सराफ ने बैग देने में आनाकानी की तो बदमाशों ने तमंचों से तीन राउंड हवाई फायरिंग की। शाम ढले बीच सड़क पर लूट व फायरिंग से दुकानदारों व राहगीरों में दहशत फैल गई। बैग छीनकर बदमाश तेज कदमों से चलते हुए . बढ़े और सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर बैठकर बदायूं की ओर फरार हो गए।
रोहित गुप्ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में एसएसपी अनुराग आर्य, सीओ आंवला व भमोरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने पीड़ित व्यापारी से बात की। रोहित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बदमाशों की तलाश करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं। इससे कुछ साक्ष्य मिले हैं। एसएसपी स्तर से दो टीम का गठन किया गया है। बदायूं की ओर भी तलाश की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
बरेली में रविवार शाम भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा में बदायूं निवासी सराफ से हथियारबंद बदमाशों ने रुपये और जेवर से भरा थैला लूट लिया। वारदात बदायूं हाईवे पर हुई, जिसके बाद बाइक सवार बदमाश बदायूं की ओर भाग निकले। सराफ को धमकाने को उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। एसएसपी ने मौका मुआयना कर दो टीम गठित की हैं।
बदायूं शहर के मोहल्ला नागरान निवासी रोहित गुप्ता की देवचरा की सुनारों वाली गली में राधा माधव ज्वैलर्स नाम से सराफा दुकान है। वह रविवार शाम साढ़े पांच बजे दुकान बंद करके घर जाने को निकले। रोज की तरह वह सड़क के उस पार जाकर बरेली से बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस का इंतजार करने लगे। उनके कंधे पर पिट्ठू बैग टंगा था जिसमें कुछ रुपये और करीब डेढ़ से दो लाख कीमत का सोने व चांदी का जेवर रखा था। इसी दौरान पीछे से आए करीब पांच-छह बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की।
बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सराफ ने बैग देने में आनाकानी की तो बदमाशों ने तमंचों से तीन राउंड हवाई फायरिंग की। शाम ढले बीच सड़क पर लूट व फायरिंग से दुकानदारों व राहगीरों में दहशत फैल गई। बैग छीनकर बदमाश तेज कदमों से चलते हुए . बढ़े और सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर बैठकर बदायूं की ओर फरार हो गए।