Bank Jobs: इंडियन बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, ये होनी चाहिए योग्यता, जल्द करें आवेदन #INA
Bank Jobs: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. दरअसल, इंडियन बैंक में वैकेंसी निकली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे आवेदन कर लें. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे, इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसकी लास्ट डेट 20 दिसंबर तक है. इस भर्ती के माध्यम से बैंक ने अधिकृत डॉक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
कुछ जरूरी योग्यता मांगी गई है जैसे आयु सीमा और आदि. आवेदन करने वाले योग्यता के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त एलोपैथिक मेडिकल सिस्टम में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर या हॉस्पिटल में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इस वैकेंसी के लिए अच्छी बात ये है कि कोई लिखित परीक्षा नहीं दी जाएगी. इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन होता है उन्हें मंथली 20,000 का समेकित मानदेय दिया जाएगा.उन्हें सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ सीलबंद लिफाफे में नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
मुख्य प्रबंधक,
इंडियन बैंक,
झांसी अंचल,
92, सिविल लाइंस, झांसी – 284001
ये भी पढ़ें-बचपन में जो सपना देखा बड़े होकर ऐसे किया पूरा, दूसरे अटेम्प्ट में अनुराग ने टॉप किया UPSC
ये भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को मिलेगी वरियता, पढ़ें डिटेल्स
ये भी पढ़ें-UP Police कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट को लेकर आई ये अपडेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.