बारबाडोस ने महामारी के दौरान मदद करने पर पीएम मोदी को किया सम्मानित

ब्रिजटाउन। कैरेबियाई देश बारबाडोस ने कोविड-19 महामारी के दौरान बारबाडोस सहित कई जरूरतमंद देशों को त्वरित सहायता प्रदान कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है। बुधवार को यहां ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी की ओर से भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने बारबाडोस की राष्ट्रपति महामहिम डेम सैंड्रा मेसन से ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्राप्त किया।
बारबाडोस के शीर्ष नेतृत्व ने मुसीबत के समय में पीएम मोदी द्वारा ग्लोबल साउथ के प्रति निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए भारत के प्रति आभार प्रकट किया। मार्गेरिटा ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ब्रिजटाउन के गवर्नमेंट हाउस में बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन से ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्राप्त करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर पीएम मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और महत्वपूर्ण सहायता के लिए प्रधानमंत्री को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा 1966 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से भारत और बारबाडोस ने निरंतर जुड़ाव और विकास पहलों की विशेषता वाली एक मजबूत साझेदारी को बढ़ावा दिया है। यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच स्थायी मित्रता का प्रतीक है।
बता दें कि विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा ब्राजील, उरुग्वे, बहामास, बारबाडोस और निकारागुआ के 9 दिवसीय दौरे पर हैं। वह बुधवार को बहामास से बारबाडोस पहुंचे थे, जहां उन्होंने बहामास की शिक्षा मंत्री गेलनीस हाना-मार्टिन के साथ ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी। लैटिन अमेरिका-कैरेबियाई द्वीपीय देशों का उनका यह दौरा भारत और ग्लोबल साउथ के देशों के बीच लगातार मजबूत होते रिश्तों को दर्शाता है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)