Bashar al assad: सीरिया के राष्ट्रपत‍ि पैलेस में घुसी पब्‍ल‍िक, फर्नीचर की लूट…बाइक पर कीमती सामान लादकर भाग रहे लोग #INA

Bashar al-Assad News: सीर‍िया में तख्‍तापलट के बाद राष्‍ट्रपत‍ि बशर अल असद देश छोड़कर भागे तो उनके आवास अल रावदा प्रेस‍िडेंश‍ियल पैलेस में सीर‍िया की आम पब्‍ल‍िक घुस गई. सीर‍िया से जो तस्‍वीरें आ रही हैं, उसमें द‍िख रहा है क‍ि पब्‍ल‍िक आराम से घूम रही है. इतना ही नहीं, कुछ लोग मोटरसाइक‍िल लेकर ही अंदर घुस गए और फ‍िर पैलेस का कीमती सामान लूटकर बाइक पर लादकर ही न‍िकल रहे हैं. लोग तो पैलेस का फर्नीचर लूटकर भी ले जाते दिख रहे हैं . 

सीर‍िया की राजधानी दम‍िश्‍क में पब्‍ल‍िक, पैलेस में घूम रही है, बच्‍चे दौड़ते हुए अंदर घुस रहे हैं तो पब्‍ल‍िक जल्‍द ही जल्‍द कीमती सामान समेट कर ले जाने की फ‍िराक में नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें:  Shocking Incident: नई कार से स्‍कूल लेने गई मां…अपने ही दो बच्‍चों को दी मौत

13 साल से चल रहे गृह युद्ध का अंत 

दरअसल, सीर‍िया में व‍िद्रोह‍ियों ने रव‍िवार को कब्‍जा कर ल‍िया है. इस तख्‍तापलट के साथ ही सीर‍िया में प‍िछले 13 साल से चल रहे गृह युद्ध (Syrian Civil War) का अंत हुआ और बशर अल असद के पर‍िवार की जो सत्‍ता चल रही थी, उसका अंत‍ हो गया है. ईरान और रूस के समर्थन से सीर‍िया में इस्‍लामी व‍िद्रोही थे जो स‍िव‍िल वार में असद की मदद कर रहे थे. असद के देश छोड़कर भागने के बाद सेना ने भी व‍िद्रोह‍ियों के सामने सरेंडर कर द‍िया है. 

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, पक्ष-विपक्ष में खिंची बयानों की तलवारें

विद्रोही लड़ाके राष्ट्रपति भवन में घुसे

बता दें क‍ि सीरिया में तख्तापलट हो गया है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असर (Bashar al-Assad) रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं. न्यूज एजेंसी ने राष्ट्रपति असद के दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान पर जाने की पुष्टि की है. विद्रोही लड़ाके राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क सहित कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. हालात इनके बेकाबू बताए जा रहे हैं कि सीरियाई सैन्य तंत्र बिल्कुल फेल हो गया है.

 ये भी पढ़ें: Bashar al-Assad: सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़ भागे राष्ट्रपति असद, विद्रोहियों के कब्जे में दमिश्क सहित कई शहर

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science