BB3 vs SA Collection Day 2: 'सिंघम' की दहाड़ के आगे रूह बाबा की फिल्म ने दिखाया दम, जानिए दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने जीती जंग #INA

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Collection Day 2: दिवाली पर इस बार फैंस के लिए सिनेमाघरों में दो-दो फिल्में रिलीज हुई है.
एक तरफ अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ तो दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ एक ही दिन रिलीज की गई है. बाॅक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं. दोनों फिल्म को दर्शकों के मिक्स रिएक्शन भी मिल रहे हैं. हालांकि, हर बार की तरह बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में से एक फिल्म कमाई के मामले में आगे चल रही है तो एक पीछे. ऐसे में दूसरे दिन किस फिल्म ने किसको पछाड़ा है आइए जानते हैं.  

‘सिंघम अगेन’ कलेक्शन

जहां ओपनिंग डे पर ‘सिंघम अगेन’ ने 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो  वहीं, शनिवार को फिल्म में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने  दूसरे दिन लगभग 41.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिससे दो दिन में इस फिल्म की कुल कमाई मिलाकर 85 करोड़ रुपये हो गई है. नए अपडेट के अनुसार, फिल्म ने केवल दो दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है.

‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्श 

अब बात करते हैं कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की तो इस फिल्म ने जहां एडवांस बुकिंग में ही 19.22 करोड़ रुपए कमा लिए थे. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के बाद फिल्म ने पहले दिन  35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन (Bhool Bhulaiyaa 3  First Day Collection) किया. भले ही पहले दिन फिल्म कमाई में सिंघम से पीछे रही, लेकिन दूसरे दिन भी कार्तिक की फिल्म की अजय की सेना संग कांटे की टक्कर देखने को मिली . Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से दूसरे दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने 36.5 करोड़ की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ रुपए जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा को गुंड़ा समझती थीं पूनम की मां, फिर ऐसे दामाद बनाने को हुईं राजी, दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News