सावधान! दिन में हो जाएगी रात, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, चार दिनों का राशन जमा करने की सलाह, IMD का अलर्ट #INA
IMD Big Alert: दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. लेकिन देश के कई हिस्से आज भी ऐसे हैं जहां बारिश ने काफी कहर बरपाया हुआ है. आपको बता दें कि अगले पांच दिनों के लिए आईएमडी अलर्ट जारी किया है. कई स्थानों पर Cyclone Fengal का खतरा भी जताया है. साथ ही लगभग 25 से ज्यादा शहर ऐसे बताए गए हैं. जहां लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा. प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश दिये हैं. साथ ही सरकारी मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखा है. राज्य में एनडीआरएफ ने डेरा डाल दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही घंटों बाद तबाही के आने के संकेत मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : हो गया खेल! 18 माह के DA -एरियर को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन खातों में होगा क्रेडिट, जश्न का माहौल
ये राज्य होंगे प्रभावित
आपको बता दें कि फेंगल की चपेट में सबसे ज्यादा आने वाले राज्य तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश बताए जा रहे हैं. इसके प्रभाव से इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज तूफानी हवाएं भी चलेंगी. आपको बता दें कि फेंगल तूफान के चलते मंगलवार से ही राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. तमिलनाडु के कई इलाकों में पिछले सप्ताह से ही भारी बारिश हो रही है. प्रशासन भी तूफान फेंगल से निपटने की तैयारियों में लगा है. एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है.
दिल्ली एनसीआर में भी बारिश की दस्तक
वैसे तो दिल्ली एनसीआर व वेस्ट यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों को पूर्वानुमान है कि वेस्ट यूपी व दिल्ली में जल्द ही भारी बारिश होगी. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि दिसंबर में भी इस बार उतनी ठंड देखने को नहीं मिल रही है. जितनी अक्सर होती है. इसलिए बताया जा रहा है कि मेरठ, जोन व आगरा जोन बारिश से प्रभावित रहने वाले हैं. हालांकि बारिश कब शुरू होगी इसके लिए अभी तीन से चार दिन का इंतजार करने के लिए ही कहा गया है..
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.