संडे हो या मंडे अब रोज खाओं अंडे, Amazon Sale 2024 से 64% डिस्काउंट में घर लाएं Best Egg Boiler Machine #INA
Amazon Sale 2024: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अब लोगों को आलस के कारण बिस्तर से उठना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपको अपने सेहत का ख्याल रखने के लिए भोजन या नास्ते की जरूरत तो पड़ती ही है. अगर आपको अपने सेहत से समझौता नहीं करना है तो प्रोटीन के लिए सबसे अच्छा सोर्स अंडा माना जाता है. सर्दियों में अंडा खाना काफी पौष्टिक माना जाता है. ऐसे में यहां हम आपके लिए Best Egg Boiler Machine के बारे में बता रहे है. इसकी मदद से आप काफी कम समय में आसानी से अंडों को उबाल सकते हैं. अगर आपको अंडे उबालने में आलस आता है तो ये एग बॉयलर आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें आप एक साथ कई अंडे उबाल सकते है.
ऐसे कहा जाता है कि सर्दी में अंडे खाने से इम्यून सिस्टम काफी बेहतर होता है और हड्डियां भी मजबूत रहती हैं. इसके साथ यह आपके शरीर में मौजूद विटामिन डी और बी12 की कमी को भी दूर करता है. बात अगर अंडे की करें तो ये खाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें प्रोटीन का बढ़िया सोर्स होता है. इसके साथ ही हम यहां आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले 5 सबसे बढ़िया एग बॉयलर मशीन लेकर आ गए हैं. इनको आप अभी Amazon Top Deals में भारी डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Best Heating Rod For Water: गर्म पानी के लिए छोड़ो महंगे गीजर की आस, कम कीमत में घर लाएं इमर्शन रॉड
Amazon Sale 2024: एग बॉयलर मशीन में खास
टॉप ब्रांड के इन एग ब्वॉयलर मशीन में आपको कई खास फीचर मिल जाते है. अच्छी क्वालिटी वाले ये एग ब्वॉयलर मशीन बिना ज्यादा समय लगाए अंडों को ब्वॉयल करते हैं. इनमें आप बिना टूटे अंडों को ब्वॉयल कर सकते हैं. इन एग ब्वॉयलर में इंस्टेंट हीटिंग एलिमेंट होता है, जो बिना ज्यादा समय लगाए अंडो को ब्वॉयल करता है. इनकी मदद से आप मिनटों में एक साथ कई अंडे तक उबाल सकते हैं. स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाले ये एग ब्वॉयलर मशीन आपके घर में कम स्पेस लेती है. इसमें आपको ऑटोमैटिक पावर-ऑफ और ओवरहीटिंग सेफ्टी फीचर मिल जाते है. यूज़र्स ने भी इन्हें अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. ये एग बॉयलर इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है. यहां से आप इनको अपनी सुविधा और फीचर के आधार पर अपना बना सकते है.
1. KENT Instant Egg Boiler
360 वाट पावर के साथ आने वाले इन केंट इंस्टेंट एग बॉयलर में आप एक बार में 7 अंडे उबाल सकते है. इस मशीन को आप Amazon Sale Today में 45% डिस्काउंट के बाद 999 रुपये कीमत में ऑर्डर कर सकते है. बजट कम होने पर इसको आप ईएमआई पर भी ले सकते है. इसमें आपको स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ हीटिंग प्लेट मिल रही है.
इसकी क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है. इसमें आपको वन-टच ऑपरेशन मिल जाता है. जिससे आप बिना किसी देर के एक बार में 7 अंडे उबाल सकते हैं. इस मशीन में आप तीन तरीकों से अंडे उबाल सकते है. इसमें आपको ऑटोमैटिक पावर-ऑफ फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र्स की सेफ्टी बनी रहती है. यह एनर्जी एफिशिएंट माना जाता है. इसको यूज करना काफी आसान होता है. KENT Instant Egg Boiler Price: 999 Rs
2. truTRTL Smart Instant Egg Boiler Machine
350 वॉट पावर क्षमता के साथ आने वाली इस स्मार्ट इंस्टेंट एग बॉयलर मशीन में आप एक बार में 7 अंडे तक उबाल सकते है. ब्लैक कलर की यह एग बॉयलर मशीन ऑटोमैटिक पावर-ऑफ और ओवरहीटिंग सेफ्टी फीचर के साथ आ रही है. इसको आप Amazon Sale Offers में 56% डिस्काउंट के बाद मात्र 394 रुपये में ऑर्डर कर सकते है.
इसमें यूज़र्स की सेफ्टी बनी रहती है. इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है. इसमें आपको सिंगल ऑपरेशन बटन मिल रहा है. जिससे इसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. इस Best Egg Boiler Machine में आप वेजिटेबल स्टीम करने के साथ ही ढोकला भी बना सकते है. अंडे को उबालने के लिए इसमें आपको 3 अलग-अलग मोड मिल जाते है. यह एग बॉयलर अंडे के उबलने के बाद अपने आप बंद हो जाता है. इसमें अंडा पकाने से वह टुटता नहीं है. truTRTL Smart Instant Egg Boiler Machine Price: 394 Rs
3. AGARO Grand Egg Boiler and Poacher
स्टेनलेस स्टील बॉडी से बने इस एग बॉयलर और पोचर में आपको 2-इन-1 फीचर मिल रहा है. इसमें आपको एक साथ 8 अंडे के उबालने और 4 अंडों को पोच करने की क्षमता मिल रही है. साथ ही इस मशीन में आप सब्जियाँ भी स्टीम कर सकते है. इसको आप अभी Amazon Sale Today में 55% डिस्काउंट के बाद 999 रुपये कीमत में अपने घर ला सकते है.
500 वॉट पावर के साथ आने वाला इस एग बॉयलर में आपको 3 उबालने के मोड्स मिल रहे है. जो आपको अपनी पसंद के अनुसार अंडे पकाने में मदद करते हैं. इसके साथ आपको अंडा बॉयलर, पोचिंग ट्रे, अंडा उबालने की ट्रे और पानी मापने का कप मिल जाता है. अंडा उबल जाने या पानी सूख जाने पर यह मशान अपने आप बंद हो जाती है. इसके साथ कंपनी आपको 2 साल की वारंटी दे रही है. AGARO Grand Egg Boiler and Poacher Price: 999 Rs
यब भी पढ़ें: चौचक रोशनी के लिए Rechargeable LED Bulb 20 Watt को लाएं घर, बिजली कटने से भी नहीं होगा अंधेरा
4. Amazon Basics Electric Egg Boiler
ऑटोमैटिक पावर-ऑफ और ओवरहीटिंग सेफ्टी फीचर के साथ आने वाली यह एग बॉयलर मशीन 3 बॉइलिंग मोड के साथ आ रही है. इसको आप अभी Amazon Sale 2024 में 43% डिस्काउंट के बाद मात्र 369 रुपये कीमत में खरीद सकते है. सफ़ेद कलर का यह एग बॉयलर हार्ड प्लास्टिक से बना है. यह बेहद ही कॉम्पैक्ट है और इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है.
इस Best Egg Boiler Machine में आपको अंडे उबालने के लिए 3 अलग-अलग बॉइलिंग मोड्स मिल रहा है. इसका ऑटोमैटिक ऑपरेशन और ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर इसे इस्तेमाल करने में सुरक्षित बनाता है. इसमें आपको 75ml की पानी क्षमता मिल रही है. इस एग बॉयलर में आपको बिना किसी झंझट के परफेक्ट उबले हुए अंडे मिल जाते है. Amazon Basics Electric Egg Boiler Price: 369 Rs
5. SOFLIN Egg Boiler Electric Automatic Off 7 Egg Poacher For Steaming
350 वॉट पावर के साथ आने वाले इस सॉफलिन एग बॉयलर में आपको वन-टच कुकिंग फीचर मिल रहा है. इसमें आपको मल्टीकलर ऑप्शन मिल जाता है. Amazon Sale Offers में आप इसको 64% डिस्काउंट के बाद मात्र 359 रुपये कीमत में ऑर्डर कर सकते है. ऑटोमैटिक ऑफ फीचर के साथ आने वाले इस एग बॉयलर को कंपनी ने 7 एग पोचर स्टीमिंग, कुकिंग, बॉयलिंग और फ्राइंग के लिए डिजाइन किया है.
यह काफी कॉम्पैक्ट, हल्का और सुरक्षित है. इसको यूज करना बेहाद आसान है. यह आसानी से कम स्पेस में एडजस्ट हो जाती है. इसकी लाइट बंद होते ही इसमें अंडे तैयार हो जाते हैं. SOFLIN Egg Boiler Electric Automatic Off 7 Egg Poacher For Steaming Price: 359 Rs
Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.