ब्रेकफास्ट में टोस्ट या सैंडविच हो बनाना ये Best Griller For Sandwich ही घर लाना #INA
Best Griller For Sandwich: क्या आपको ब्रेकफास्ट में क्रिस्पी, ब्राउन ब्रेड खाना पसंद है? अगर हां, तो एक अच्छा सा ग्रिलर मशीन घर ले आइए. अमेजन पर आपको अच्छी क्वालिटी वाले सैंडविच मेकर मशीन सस्ते दाम में मिल जाएंगे. ये नॉन स्टिक पैन और नॉन टॉक्सिक मटेरियल से बने होते हैं, जिनपर बिल्कुल हाइजीनिक तरीके से सैंडविच बनता है. टोस्ट, सैंडविच, पनीर टिक्का, आलू पेटिज ऐसे स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए ये सैंडविच मेकर सूटेबल हैं. इनमें आपको एनर्जी एफिशिएंसी और पोर्टेबिलिटी मिलती है. कम स्पेस में इन सैंडविच मेकर को रखा जा सकता है. ट्रैवलिंग के दौरान इन्हें आप एक जगह से दूसरे जगह लेकर भी जा सकते हैं. ईजी ब्रेकफास्ट के लिए ये बहुत अच्छे कुकवेयर ऑप्शन होते हैं. इन्हें आपरेट करना आसान रहता है और बस गीले कपड़े से पोछकर इन्हें आप साफ कर सकते हैं. इसलिए अगर आप भी हेल्दी सैंडिवच और टोस्ट के फैन हैं, तो इस लिस्ट में से अपने लिए एक बेहतरीन सैंडविच मेकर चुन सकते हैं.
यहां हमने प्रेस्टीज, मिल्टन, बोरोसिल और लाइफ लॉन्ग जैसे बेहतरीन ब्रांड के सैंडविच मेकर की जानकारी दी है. ये कम बिजली खपत में काम करते हैं. इनमें आपको पावर इंडिकेटर मिलता है, जो मशीन के ऑन/ऑफ की जानकारी देता है. फूड लवर्स को गिफ्ट करने के लिए आप ये सैंडविच मेकर मशीन ले सकते हैं. इनमें आपको ऑटो कट ऑफ फीचर मिलता है. अगर आप गलती से सैंडविच मेकर को बंद करना भूल जाते हैं, तो एक्सेस हीट पर यह अपने आप बंद हो जाता है. लार्ज पैन वाले इन Sandwich Grill Maker पर आप एकबार में 2-4 सैंडविच बना सकते हैं. टॉप ब्रांड के इन सैंडविच मेकर मशीन पर कंपनी 2 साल तक की वारण्टी दे रही है, जिससे आप इनकी क्वालिटी पर भरोसा कर सकते हैं. इनमें आपको कूल यूनि टच बॉडी मिलता है, जिससे गर्म होने पर भी आप इन्हें होल्ड कर सकते हैं.
Best Blower Room Heater: ठिठुरन भरी ठंड का अभी से करें इंतज़ाम, ब्लोअर हीटर मिनटों में देंगे सुकून वाली गर्माहट
Best Griller For Sandwich: बिना तेल के बना सकेंगे क्रिस्पी हेल्दी सैंडविच
रोजाना एक जैसा ब्रेकफास्ट करके आप बोर हो गए हैं और नाश्ते में कुछ नयापन लाना चाहते हैं, तो घिसी-पिटी डायट के जगह आप टेस्टी स्नैकिंग कर सकते हैं. ग्रिलर सैंडविच मेकर में मिनटों में अच्छा सैंडविच और टोस्ट बनाया जा सकता है. पनीर टिक्का और आलू पेटीज बनाने के लिए भी ये ग्रिलर मशीन सूटेबल हैं. इनमें आपको एलिगेंट ब्लैक फिनिशिंग मिलती है. शानदार डिजाइन के इन सैंचविच मेकर को साफ करना आसान है. इनमें आपको अच्छी एनर्जी एफिशिएंसी भी मिलती है, जो कम बिजली खाते हैं.
1. Prestige PGMFB 800 Watt Grill Sandwich Toaster
यह प्रेस्टीज का ब्लैक कलर का नॉन स्टिक कोटिंग वाला सैंडविच टोस्टर है, जिसमें ब्रेड या फूड आइटम्स कभी भी चिपकता नहीं है. एल्युमिनियम बॉडी के इस सैंडविच मेकर को आप 800 वॉट के पावर से चला सकते हैं. इसका वजन 1188 ग्राम है. नॉन स्टिक हीटिंग ग्रिल प्लेट इसपर क्रिस्पी और ब्राउन टेक्सचर वाला सैंडविच मेकर बनाकर देता है. 230 वोल्ट के पावर में इस Grill Sandwich Maker को आप यूज कर सकते हैं.
इसका डिजाइन एलिगेंट और ब्लैक फिनिशिंग बॉडी वाला है. 1 साल की वारण्टी के साथ इस सैंडविच मेकर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप एकबार में 2 सैंडविच बना सकते हैं. कुकिंग करने के दौरान इसे होल्ड करने के लिए इसमें एर्गोनॉमिक डिजाइन का हैंडल दिया गया है. Prestige PGMFB 800 Watt Grill Sandwich Toaster Price: Rs 1,199
2. Milton Premium 800 Watt Sandwich Maker
मिल्टन के किचन अप्लायंस क्वालिटी के लिहाज से काफी भरोसेमंद माने जाते हैं और इनमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है. अगर आप एक मजबूत क्वालिटी का सैंडविच मेकर लेना चाहते हैं, तो मिल्टन का यह ब्लैक कलर का सैंडविच मेकर ले सकते हैं. इसमें आपको 800 वॉट का हीट कैपेसिटी मिलेगा. 180 डिग्री तक इस Sandwich Grill Maker को आप फोल्ड कर सकते हैं. स्टाइलिश डिजाइन के इस ग्रिल सैंडविच मेकर में ऑटो कट ऑफ फंक्शन है.
ज्यादा देर तक चलने पर यह सैंडविच मेकर अपने आप बंद हो जाता है. इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की है. इसमें आपको कूल यूनि टच बॉडी मिल रहा है. नॉन स्टिक प्लेट पर आप बिना चिपके सैंडविच और टोस्ट बना सके हैं. कंपनी इस ग्रिलर मशीन पर 1 साल की वारण्टी दे रही है. Milton Premium 800 Watt Sandwich Maker Price: Rs 1,780
3. Wipro Elato BS202 Sandwich Maker
यह विप्रो का पोर्टेबल डिजाइन का सैंडविच मेकर है, जो कम स्पेस में आसानी से सेटअप हो जाता है. इस ग्रिलर मशीन को आप मल्टीपल तरीके से यूज कर सकते हैं. इसमें आपको टोस्टिंग, रोस्टिंग और स्मोकलेस कुकिंग सभी का फंक्शन मिल रहा है. एकबार में इस सैंडविचर मेकर में आप 2 सैंडविच बना सकते हैं. इस Grill Sandwich Maker की हीट कैपेसिटी 1000 वॉट की है. सफाई करने के दौरान इसमें कभी भी स्क्रैच नहीं पड़ेगा. 180 डिग्री तक इस सैंडविच मेकर को आप खोल सकते हैं.
ऑटो कटऑफ फंक्शन इसे ओवरहीटिंग से बचाए रहता है. यह नॉन टॉक्सिक मटेरियल वाला सैंडविच मेकर है, जो 2 साल की वारण्टी के साथ आ रहा है. बिना खराब हुए इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ईजी यूज के लिए इसमें कूल टच हैंडल दिया गया है. Wipro Elato BS202 Sandwich Maker Price: Rs 2,079
यह भी पढ़ें: दाम सुनकर लगेगा शॉक! Amazon Sale Offers में इतने सस्ते में मिल रही है Automatic Washing Machines
4. Borosil Prime Grill Sandwich Maker
बोरोसिल के इस ग्रिल सैंडविच मेकर में आप एकबार में 2 सैंडविच बना सकते हैं. इसकी पावर कैपेसिटी 700 वॉट की है. यह नॉन टॉक्सिक और नॉनस्टिक मटेरियल से बना सैंडविच मेकर हैं. इसमें आपको मजबूत बेस कोटिंग वाला प्लेट मिल रहा है, जो 90 डिग्री तक खुलता है. ऑन/ ऑफ की जानकारी के लिए इसमें पावर इंडिकेटर लगा है. यह Best Griller For Sandwich 2 साल की वारण्टी के साथ आ रहा है, जिससे इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिल्वर कलर के इस सैंडविच मेकर का हीटिंग प्लेट तुरंत गर्म हो जाता है और आपको फास्ट कुकिंग सर्विस देता है. एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के साथ इस सैंडविच मेकर को आप जब चाहे यूज कर सकते हैं. इस सैंडविच मेकर मशीन में आपको 1 मीटर लंबा कॉर्ड मिल रहा है. Borosil Prime Grill Sandwich Maker Price: Rs 2,029
5. Lifelong LLSM120G Sandwich Griller
यह क्लासिक डिजाइन का सैंडविच मेकर है, जो नॉन स्टिक प्लेट से बना है. इसपर आप लेस ऑयल कुकिंग कर सकते है. लो फैट सैंडविच बनाने के लिए यह सबसे अच्छा सैंडविच ग्रिलर है. इसमें आप एक बार में 4 सैंडविच बना सकते हैं. इसकी पावर कैपेसिटी 750 वॉट की है. 1 साल की वारण्टी के साथ इस मशीन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Sandwich Grill Maker में आपको कुल टच आउटर बॉडी मिल रहा है. इसकी हीट रेजिस्टिंग हाउसिंग है.
सैंडविच अच्छे से ग्रिल्ड हो इसके लिए इसमें हिंज्ड लॉक सिस्ट्म है. मैनुअली इस ग्रिलर मशीन को आप ऑपरेट कर सकते हैं. लाइफलॉन्ग के इस सैंडविच मेकर में आपको ईजी ऑपरेशन मिल रहा है. Lifelong LLSM120G Sandwich Griller Price: Rs 899
Best Griller For Sandwich में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.