Best 32 Inch Monitor In India: झक्कास है इन मॉनिटर के फीचर्स, मिलती है हाई रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी डिस्प्ले #INA

Best 32 Inch Monitor In India: इस लेख में इंडिया के बेस्ट मॉनिटर के बारे में बताया जा रहा है, जो 32 इंच साइज में आते हैं. इनकी स्क्रीन भी काफी वाइड है, जिससे सीमलेस व्यू मिलता है. इनके आगे बैठकर आप घंटों तक काम कर सकते हैं, क्योंकि इनमें एंटी ग्लेयर और लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे आंखों को खराब होने का खतरा नहीं रहता है. इनमें मल्टीपल पोर्ट भी लगे हैं, जिससे आप एक्सटर्नल डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये मॉनिटर हाई परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं. इनकी डिस्प्ले में बेहतरीन कलर, वाइब्रेंसी और क्लैरिटी मिलती है. 

What Is The Top 5 TV Name: भारत में इन स्मार्ट टीवी ब्रांड का दर्जा है सबसे ऊँचा! 

Best 32 Inch Monitor In India: मिलेंगी बेहतरीन रंग, वाइब्रेंसी और क्लैरिटी वाली डिस्प्ले 

आपको इंटरनेट ब्राउज करना हो या वीडियो देखने हों या फिर डॉक्यूमेंट पर काम करना हो या फिर गेमिंग का एक्सपीरियंस लेना हो, ये 32 Inch Computer Monitor आपको जरूर पसंद आएंगे. फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस देने वाले मॉनिटर वारंटी के साथ आते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. 

1. ZEBRONICS AC32FHD LED Curved Monitor

ज़ेब्रोनिक्स कर्व्ड एलईडी मॉनिटर 1920×1080 FHD नेटिव रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वाइड स्क्रीन के साथ आता है. जेब्रोनिक्स का यह मॉनिटर 8ms का रिस्पोंस टाइम और 75 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इससे विजुअल का हर फ्रेम परफेक्ट मिलता है. 

ZEBRONICS AC32FHD LED Curved Monitor

यहां देखें 

Best 32 Inch Monitor In India में लगे इन-बिल्ट स्पीकर बेहतर ऑडियो और वीडियो का एक्सपीरियंस देते हैं. इसमें HDMI इनपुट और 500000:1 का डायनेमिक कंट्रास्ट रेशियो भी मिलता है. ZEBRONICS Monitor Price: Rs10,999

2. Samsung 32-Inch M5 FHD Smart Monitor

मॉनिटर एम्बेडेड टीवी ऐप के साथ स्मार्ट टीवी का एक्सपीरियंस देता है. इसका FHD डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन 1,920 x 1,080 LED-बैकलिट VA पैनल है.  नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, सैमसंग टीवी प्लस बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग ऐप के साथ बेहतरीन एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस मिल जाता है. 

Samsung 32-Inch M5 FHD Smart Monitor

यहां देखें 

बिल्ट-इन स्पीकर और रिमोट कंट्रोल से आने वाला मॉनिटर वर्चुअल एआईएम प्वाइंट,  गेम बार, ऑटो सोर्स स्विच, सुपर अल्ट्रावाइड गेमव्यू और मल्टी व्यू जैसे फीचर्स से लैस है. Samsung Monitor Price: Rs19,299

3. LG 32SR50F MyView Smart Monitor

स्टैंड के स्लिम-फ्लैट फॉर्म के साथ 4-साइड स्लिम बेज़ल बॉडी वाला मॉनिटर ThinQ होम डैशबोर्ड, एयरप्ले 2 + स्क्रीन शेयर + ब्लूटूथ जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस Best 32 Inch Monitor In India की FHD IPS डिस्प्ले है. 

LG 32SR50F MyView Smart Monitor

यहां देखें 

वेबOS 23 के साथ इसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे नेटफ्लिक्सम प्राइम वीडियो, डिज्नी+, यूट्यूब और एप्पल टीवी जैसे ऐप्स का मजा लिया जा सकता है. LG Monitor Price: Rs17,399

Best Headphones With Microphone: दिलों की बढ़ेगी धड़कने जब सुनेंगे साउंड की एक-एक बीट

4. BenQ EW3270U Bezel-Less Monitor

4K प्रीमियम HDR बेज़ेल-लेस मॉनिटर 3840 x 2160 रिज़ॉल्यूशन, 300 निट्स ब्राइटनेस, 95% DCI-P3 के साथ आता है. इस मॉनिटर में लो ब्लू लाइट और ब्राइटनेस इंटेलीजेंस भी मिलती है. 2Wx2 स्पीकर इसमें ऑडियो क्वालिटी बेहतर कर देते हैं. 

BenQ EW3270U Bezel-Less Monitor

यहां देखें 

इसे ऑफिशियल कामों के साथ गेमिंग और मल्टीमीडिया में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यूज़र्स ने भी 32 Inch Computer Monitor को हाई रेटिंग्स दी है. BenQ Monitor Price: Rs27,990

5. Acer SA242YE LCD Monitor

एसर के इस मॉनिटर में इंटीग्रेटेड 2W X 2 स्टीरियो स्पीकर लगे हैं साथ ही इसमें कनेक्टिविटी पोर्ट में 1 x VGA पोर्ट, 1 x HDMI, ऑडियो-इन, ऑडियो आउट पोर्ट, इनबॉक्स HDMI केबल के साथ शामिल हैं. जीरो फ्रेम डिज़ाइन वाला मॉनिटर 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. 

Acer SA242YE LCD Monitor

यहां देखें 

क्लियर ब्लर फ्री विजुअल के लिए 1 एमएस विजुअल रिस्पांस बूस्ट फीचर दिया गया है. ब्लू लाइट शील्ड, फ्लिकरलेस तकनीक और कॉम्फीव्यू के साथ अपनी आंखों की देखभाल बनी रहती है. Acer Monitor Price: Rs8,850

Best 32 Inch Monitor In India में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News