Best 55 Inch LED TV In India: महंगे टेलीविजन नहीं! इन सस्ते स्मार्ट टीवी के पीछे पड़ गए ग्राहक, फीचर्स हैं टनाटन #INA

Best 55 Inch LED TV In India: आपके एंटरटेनमेंट को और भी मजेदार बनाने के लिए यहां 55 इंच एलईडी टीवी के टॉप-5 ऑप्शन पेश किये जा रहे हैं. इनमें 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट पैनल दिया गया है साथ ही ये डॉल्बी एटमॉस साउंड इफ़ेक्ट देते हैं. स्मार्ट टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं, जिससे आप अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इनमें टीवी शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ भी बड़ी आसानी से देखा जा सकता है. नई-नई मूवीज और वेब सीरीज को एन्जॉय करने के लिए एलईडी स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, सोनीलिव, हंगामा, जियोसिनेमा, ज़ी5, जैसे एप्लीकेशन मिलते हैं साथ ही एक्स्ट्रा एप्स को इनमें डाउनलोड भी किया जा सकता है. 

लेटेस्ट गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए इनमें 3 एचडीएमआई पोर्ट साथ ही हार्ड ड्राइव और कई अलग-अलग USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इनमें 2 USB पोर्ट लगे आते हैं. इन 55 Inch LED TV के साथ रिमोट कंट्रोल सिस्टम आता है, जिससे टीवी ऑपरेट करने में काफी आसान हो जाता है और आप इन्हें अपनी आवाज़ से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें कई पिक्चर मोड्स और कई साउंड मोड्स हैं, जिन्हें कंटेंट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी का प्रोसेसर काफी पावरफुल है, जिससे ये हाई परफॉर्मेंस देते हैं. इनमें लगे स्पीकर्स पावरफुल साउंड आउटपुट देते हैं. 

Best 55 Inch LED TV In India जो देंगे 4K पिक्चर क्वालिटी

दमदार परफॉर्मेंस देने की वजह से यूज़र्स ने भी इन्हें टॉप रेटिंग्स दी है. Smart LED TV अच्छी वारंटी के साथ आते हैं और इनमें हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं. इनकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी काफी हाई है. स्मार्ट टीवी दिखने में भी काफी स्टाइलिश हैं, जिससे आपके लिविंग स्पेस को क्लासी लुक मिलता है, तो देखें नीचे दिए ऑप्शन को और जानें कीमत के बारे में.

1. Samsung 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV 

सैमसंग के इस 4K अल्ट्रा एचडी एलईडी टीवी की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज है. स्मार्ट टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग ऑडियो फीचर भी दिया गया है साथ ही इसमें आ रहा ऑटो गेम मोड (ALLM) फीचर गेमिंग के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फ़ास्ट फ्रेम ट्रांज़िशन और लो लेटेंसी देता है. 55 Inch Smart TV में Q-सिम्फनी के साथ पावरफुल स्पीकर दिए गए है, जो 20W आउटपुट देते हैं. 

Samsung 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

यहां देखें

स्मार्ट टीवी में क्लियर विजुअल मिलते हैं साथ ही इसमें यूएचडी डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके चलते जैसे ही ब्राइटनेस बढ़ती है वो अपने आप ही कम भी हो जाती है, जिस कारण आँखों पर हार्मफुल इफ़ेक्ट नहीं होता है. इनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, होइचोई, इरोज नाउ, जियोसिनेमा, सोनीलिव, डिज्नी+हॉटस्टार, एप्पल टीवी जैसी ओटीटी एप्स का सपोर्ट भी दिया गया है. Samsung  TV Price: Rs47,990 

2. Sony 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

सोनी के इस स्मार्ट टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट के साथ ही हार्ड ड्राइव और कई USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट लगे हैं. इसमें शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है. इसका 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन हर सीन को शानदार क्लेरिटी व वाइब्रेंट कलर्स के साथ दिखाता है. 

Sony 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

यहां देखें 

गूगल टीवी के साथ इंटीग्रेटेड यह स्लीक टीवी स्ट्रीमिंग सर्विसेज, एप्स और स्मार्ट होम फीचर्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं टीवी की एडवांस्ड एलईडी टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस और कंट्रास्ट देती है. 55 Inch LED TV में वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है. Sony TV Price: Rs54,990

3. Acer 55 inches 4K Ultra HD LED Smart TV 

एंड्रॉइड 14 के साथ आ रहा Google टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, डिज़नी + हॉटस्टार जैसे एप्स को सपोर्ट करता है. स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो टीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है.  इसमें डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी MS12_Z के साथ हाई फिडेलिटी स्पीकर लगे हैं, जो  36 वॉट आउटपुट देते हैं. यूज़र्स ने भी 55 Inch Smart TV को हाई रेटिंग्स दी है. 

Acer 55 inches 4K Ultra HD LED Smart TV

यहां देखें 

इसमें 4K HDR, VRR, HDR10 – HLG, MEMC, डॉल्बी विजन, Ai पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन और ALLM जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही 2GB RAM और 16GB स्टोरेज टीवी में मिल रही है. इसमें Google मीटिंग और TrueConference, गेमपैड फास्टकास्ट और मीटिंग मोड जैसी फंक्शन भी आ रहे हैं. Acer TV Price: Rs35,999

4. TCL 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV 

मेटैलिक बेज़ेल-लेस डिज़ाइन वाले स्मार्ट टीवी में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट के साथ ही हार्ड ड्राइव या अलग-अलग USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट लगा है. UHD 4K LED पैनल वाले स्मार्ट टीवी में 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 2GB RAM और 16 GB ROM दी गई है. 

TCL 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

यहां देखें 

इसमें डायनामिक कलर एन्हांसमेंट, HDR 10, T-स्क्रीन, AiPQ प्रोसेसर और माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें टीवी शोज़ को 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से भी देखा जा सकता है. यूज़र्स ने भी स्मार्ट टीवी को हाई रेटिंग्स दी है. Acer TV Price: Rs29,990

5. Panasonic 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV 

4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन देने वाले स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, ज़ी5 जैसे एप्स का सपोर्ट मिल रहा है. टीवी का 20 वॉट आउटपुट है साथ ही इसमें डॉल्बी डिजिटल और ऑडियो बूस्टर+ जैसे साउंड इफ़ेक्ट मिलते हैं. टीवी में ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी, एचडीएमआई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिल रही है. 

Panasonic 55 inches 4K Ultra HD Smart LED TV

यहां देखें 

इसमें 4K HDR, वाइड व्यूइंग एंगल, माइक्रो डिमिंग,  नॉइज़ रिडक्शन, हेक्सा क्रोमा ड्राइव, 4K अपस्केलिंग और 4K स्टूडियो कलर इंजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. Panasonic TV Price: Rs44,990


Best 55 Inch LED TV In India में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News