Best Asian Shoes For Men: पहनने में कंफर्टेबल और सॉफ्ट इनर मटेरियल, मजबूत ग्रीप के साथ जीतिए हर बाजी #INA

Best Asian Shoes For Men: एशियन स्पोर्ट्स शूज का लेटेस्ट कलेक्शन इतना शानदार है कि इससे मुंह मोड़ पाना बहुत मुश्किल है. अगर आप ट्रेंडी डिजाइन के फुटवियर कैरी करना पसंद करते हैं, तो एशियन का स्पोर्ट्स शूज जरूर लें. इसमें आपको ढेर सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन मिलेंगे. ऑफिस, वेडिंग फंक्शन या फिर गेट टुगेदर किसी भी फंक्शन पर अगर आप ये स्पोर्ट्स कैरी करके पहुंचेंगे, तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा. इनका डिजाइन इतना फ्लेक्सिबल होता है कि पूरे दिन कैरी करने पर भी पैरों में कोई परेशानी नहीं होती है. आरामदायक फील और ईजी वॉक के लिए आप ये शूज ले सकते हैं. 

हाई क्लास पर्सनैलिटी देंगी ये क्लासी Casio Watches For Men

Best Asian Shoes For Men डिजाइन ऐसा कि हर ओर होगी वाहवाही

क्वालिटी सुनकर आपको लग रहा होगा कि ये बहुत ही महंगे शूज होते होंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एशियन के स्पोर्ट्स शूज बजट फ्रेंडली दाम में आते हैं. इनमें आपको रनिंग शूज, ट्रैकिंग शूज, फंकी लुक शूज, स्नीकर्स सभी ऑप्शन मिलते हैं. लंबे समय तक पहनने के लिए आप ये शूज ले सकते हैं. Asian Sports Shoes कंफर्ट के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. कैजुअल आउटफिट्स के साथ ये बहुत अच्छी तरह से मैच होते हैं. इनकी क्वालिटी हाईली ड्युरेबल होती है. परफेक्ट फिटिंग के लिए इनमें आपको लेस अप क्लोजर मिलता है. सॉफ्ट कुशन टेक्नोलॉजी की मदद से इनमें आपको आर्क सपोर्ट मिलता है. जिमिंग और ट्रेनिंग के लिए मजबूत क्वालिटी वाले ये शूज आप ले सकते हैं. 

1. ASIAN Men’s Wonder-13 Sports Shoes

यह ग्रे और ग्रीन कलर का मेश मटेरियल से बना शूज है. इस शूज में आपको अच्छा कंफर्ट मिलता है. बेहतरीन फिटिंग के लिए इसमें लेस अप क्लोजर दिया गया है, जिससे आप अपने पैरों के शेप के हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं. यह Asian Running Shoes वाटरप्रूफ नहीं है. इसलिए इसे आपको पानी से बचाना पड़ेगा. 

ASIAN Men's Wonder-13 Sports Shoes

यहां देखें 

इसका सोल मटेरियल एथिलीन विनाइल एसीटेट है. फर्श पर यह शूज स्लीप नहीं करता है. इसमें आपको अच्छी ग्रीप मिलती है. स्नीकर स्टाइल के इस शूज को आप किसी भी ट्राउजर और जींस के साथ पेयर कर सकते हैं. ASIAN Men’s Wonder-13 Sports Shoes Price: Rs 547

2. ASIAN F-04 Running Shoes

ब्लू कलर का यह शूज ट्रैवलिंग करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है. जिन्हें बार-बार जूता खोलने और पहनने की आदत है, वो यह पुल ऑन क्लोजर वाला शूज ले सकते हैं. यह भी मेश मटेरियल से बना शूज है. ब्रिदेबल डिजाइन होने की वजह से इसे पहनने से पैरों में पसीना नहीं होता और पैरों से बदबू नहीं आती है. फ्लैट हील वाले इस Asian Sports Shoes को पहनकर आप जिमिंग, रनिंग और वॉक कर सकते हैं.

ASIAN F-04 Running Shoes

यहां देखें

बेहतरीन हील सपोर्ट के लिए इसमें भी एथिलीन विनाइल एसीटेट का सोल है. यह वाटरप्रूफ शूज नहीं है. इसे पहनकर आपको अच्छी हाइट मिलेगी. लाइटवेट होने की वजह से इसमें आपको अच्छा कंफर्ट मिलता है. परफेक्ट ग्रीप के साथ आप यह रनिंग शूज पहन सकते हैं. ASIAN F-04 Running Shoes Price: Rs 579

3. ASIAN Men’s Cosko Shoes

रेगुलर यूज के लिए अगर आप ब्लैक कलर में एक मजबूत क्वालिटी का शूज लेना चाहते हैं, तो लाइटवेट डिजाइन का यह शूज ले सकते हैं. इसमें आपको एक्सक्लूसिव डिजाइन और ड्युरेबल मटेरियल मिलता है. यह ब्रिदेबल फैब्रिक से बना शूज है, जिससे पहनकर आप ईजी-ब्रिजी महसूस करेंगे. इस Asian Running Shoes का सोल नॉन स्लिप और शॉकप्रूफ है. 

ASIAN Men's Cosko Shoes

यहां देखें 

लेटेस्ट फैशन के हिसाब से इस शूज को डिजाइन किया गया है. इसमें आपको लंबे समय तक पहनने के लिए बढ़िया कंफर्ट मिलता है. इस जूते का सोल कंफर्टेबल और फ्लेक्सिबल है, जिससे लॉन्ग वॉक के दौरान आपको आराम मिल सकता है. ASIAN Men’s Cosko Shoes Price: Rs 629

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में 68% की छूट पर मिल रहे हैं लेटेस्ट डिजाइन के जंपसूट

4. ASIAN Men’s TARZAN Sneaker Shoes 

यंग एज्ड लड़कों के लिए व्हाइट और ब्लू कलर का यह शूज बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें मिड टॉप डिजाइन दिया गया है, जो स्टाइलिश लुक देता है. कैजुअल आउटफिट्स को कूल लुक देने के लिए आप यह शूज ले सकते हैं. इसका अपर मटेरियल सिंथेटिक फैब्रिक का है. यह लाइटवेट डिजाइन का Best Asian Shoes For Men है. इसमें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मौजूद है.

ASIAN Men's TARZAN Sneaker Shoes 

यहां देखें 

नॉन स्लिपरी सोल होने की वजह से इसे पहनकर चलने या दौड़ने में आपको परेशानी नहीं होगी. स्टाइल के साथ बेहतर कंफर्ट के लिए आप यह शूज ले सकते हैं. इसमें आपको हाई कुशन सोल मिलता है. ASIAN Men’s TARZAN Sneaker Shoes Price: Rs 727

5. ASIAN Future-01 White Blue Running Shoes 

व्हाइट और ब्लू कलर के शूज हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं. लड़कों को खासतौर पर यह कलर कॉम्बिनेशन पसंद आता है. अगर आप भी लेसअप क्लोजर में इसी कलर का शूज ढूंढ रहे हैं, तो एशियन का यह शूज ले सकते हैं. फ्लैट हील वाले इस शूज में आपको अच्छा कंफर्ट मिलेगा. वाटरप्रूफ न होने की वजह से इस Asian Sports Shoes को आपको पानी से बचाना पड़ेगा. 

ASIAN Future-01 White Blue Running Shoes 

यहां देखें 

इसका सोल मटेरियल एथिलीन विनाइल एसीटेट है. यह स्नीकर स्टाइल का शूज है. ऑर्थोपेडिक फोम मटेरियल से इसे बनाया गया है. जिमिंग, वर्कआउट, आउटडोर रनिंग, मॉर्निंग वॉक, बास्केटबॉल, बैडिमिंट खेलते वक्त आप यह शूज कैरी कर सकते हैं. ASIAN Future-01 White Blue Running Shoes Price: Rs 599

Asian Shoes For Men में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

पत्रकार बनने के लिए ज्वाइन फॉर्म भर कर जुड़ें हमारे साथ बिलकुल फ्री में ,


Credit By :- This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News