Best Curved Monitor Under 25000 में मिल रहा कमाल का फीचर्स, अब गेमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग तक होगा आसान #INA

Best Curved Monitor Under 25000: अब ऑफिस से लेकर घर तक के लिए लोग बढ़िया मॉनिटर खोजते रहते है. क्योंकि एक अच्छा मॉनिटर आपके कई कामों को काफी आसान बना देता है. जबकि लोकल और सस्ता मॉनिटर अपके लिए काफी मुश्किल पैद कर देता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए हाई पिक्चर क्वालिटी और बड़ी स्क्रीन वाला कर्व्ड मॉनिटर खोज रहे है, तो आप इस ऑर्टिकल की मदद ले सकते हैं. यहां हमने आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले कर्व्ड मॉनिटर के बारे में बताया है. 

इन टॉप मॉनिटर को आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए यूज कर सकते हैं. यहां हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले 5 सबसे बेस्ट 25000 से कम कीमत वाले कर्व्ड मॉनिटर को लिस्ट किया है. Amazon Top Deals में अभी इनको आप डिस्काउंट के बाद कम कीमत में खरीद सकते है. यह Best Gaming Monitor Under 25000 एंटरटेनमेंट पर्पज के लिए भी यह मॉनिटर काफी बढ़िया माने जाते है. इनको आप ऑफिस वर्क के साथ -साथ गेमिंग के लिए भी उपयोग कर सकते है. ये कर्व्ड मॉनिटर गेमर्स को खूब भाते है.

यह भी पढ़ें: Best 55 Inch TV In India की मार्केट में है धूम, इमर्सिव साउंड के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट का बढ़िया एक्सपीरियंस

Best Curved Monitor Under 25000 क्यों है इतने खास? 

इस मॉनिटर में आपको स्मूथ और फास्ट एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें आप घर पर रहकर ही थिएटर जैसा मजा ले सकते हैं. इन मॉनिटर में आपको 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल मिल रहा है. फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट मिलता है. इनमें आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों काम कर सकते है. इन मॉनिटर्स में आपको ग्लोसी स्क्रीन, ब्लू लाइट फिल्टर और फ्रेमलेस जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ और वाईफाई के साथ मल्टिपल ऑप्शन मिल जाते है. जिससे इसको आप अपने लैपटॉप, मोबाइल से कनेक्ट कर आराम से काम कर सकते हैं.

1. Samsung 24-Inch(59.8cm) FHD, 75 Hz, 1800R Curved 1,920 X 1,080 LED Monitor

सैमसंग कंपनी का यह कर्व्ड मॉनिटर 24-इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है. यह एक Best Curved Gaming Monitor है. इसमें आपको 75 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1,920 x 1,080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है. इसका स्लिम डिज़ाइन लोगों को खूब पसंद आता है.

Samsung 24-Inch(59.8cm) FHD, 75 Hz, 1800R Curved 1,920 X 1,080 LED Monitor

यहां देखें

यह मॉनिटर VA पैनल, AMD फ्रीसिंक, गेम मोड, फ़्लिकर फ़्री, एचडीएमआई और ऑडियो पोर्ट के साथ आ रहा हैं. इस मॉनिटर में आपको 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल मिल रहा है. आंखों की सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें कई फीचर्स दे रही है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डी-सब, एचडीएमआई पोर्ट और  हेडफोन जैक मिल रहा है. Samsung 24-Inch(59.8cm) FHD, 75 Hz, 1800R Curved 1,920 X 1,080 LED Monitor Price: 7,499 Rs

2. LG Ultragear™ 32GS60QC (32 inch) QHD 1000R Curved Gaming Monitor

एलजी कंपनी का कर्व्ड गेमिंग मॉनीटर 32 इंच का QHD 1000R डिस्प्ले मिल रहा हैं. इसमें आपको 180 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 2560 x 1440 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन मिल रहा है.

LG Ultragear™ 32GS60QC (32 inch) QHD 1000R Curved Gaming Monitor

यहां देखें

यह मॉनीटर एएमडी फ्रीसिंक, एचडीआर10 और HDMIx2 डिस्प्लेपोर्ट के साथ आ रहा है. ब्लैक कलर के साथ यह बॉर्डरलेस डिजाइन में आ रहा है. कंपनी ने इसको प्रमुख तौर पर गेमिंग के लिए पेश किया हैं. LG Ultragear™ 32GS60QC (32 inch) QHD 1000R Curved Gaming Monitor Price: 21,999 Rs

3. ZEBRONICS AC32FHD LED Curved 75Hz 80Cm (32″) (81.28 Cm) 1920×1080 Pixels FHD Resolution Monitor

हाई परफॉर्मेंस वाले इस जेब्रोनिक्स मॉनिटर में आपको कई कमाल के फीचर्स मिल रहे है. इसमें आपको 32 इंच की घुमावदार स्क्रीन मिल रही है. यह स्क्रीन 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 1920×1080 पिक्सल FHD रिज़ॉल्यूशन के साथ आ रही हैं. यह अधिकतम 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ रहा है.

ZEBRONICS AC32FHD LED Curved 75Hz 80Cm (32) (81.28 Cm) 1920x1080 Pixels FHD Resolution Monitor

यहां देखें

इस Best Curved Gaming Monitor का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों वर्क के लिए किया जा सकता है. यह मॉनिटर एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देता है. इसमें आपको एचडीएमआई + वीजीए डुअल इनपुट के साथ बिल्ट-इन स्पीकर मिल रहा है. ZEBRONICS AC32FHD LED Curved 75Hz 80Cm (32″) (81.28 Cm) 1920×1080 Pixels FHD Resolution Monitor Price: 11,999 Rs

यह भी पढ़ें: अब सिक्योरिटी की छोड़ो चिंता! Best Wifi Camera For Home लगा डाला, तो लाइफ होगी झिंगालाला

4. Acer ED320QR 31.5 Inch Full HD VA Panel 1500R Curved Backlight LED LCD Monitor 

एसर कंपनी का यह मॉनिटर शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें आपको 32 इंच की स्क्रीन मिल रही है. इसका विजुअल्स काफी क्लियर और शार्प होता हैं. यह मॉनिटर कर्व्ड डिजाइन के साथ आ रहा है, जो देखने के अनुभव को बढ़ाता है और लंबे समय तक देखने के दौरान आंखों के तनाव को कम करता है.

Acer ED320QR 31.5 Inch Full HD VA Panel 1500R Curved Backlight LED LCD Monitor

यहां देखें

फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस Best Curved Monitor Under 25000 में आपको 165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता हैं. इस कंप्यूटर मॉनिटर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाईफाई का ऑप्शन दिया गया है, जिससे यह आपकी सभी डिवाइस के साथ आराम से कनेक्ट हो जाता है. इसमें ऑडियो आउटपुट उपलब्ध हैं. इसमें आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिल जाता हैं. यह मॉनिटर एएमडी फ्री सिंक प्रीमियम टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. Acer ED320QR 31.5 Inch Full HD VA Panel 1500R Curved Backlight LED LCD Monitor Price: 15,919 Rs

5. Acer ED270U S3 27 Inch WQHD 2560×1440 1500R Curved Gaming Backlit LED LCD Monitor

एसर कंपनी का यह कर्व्ड गेमिंग बैकलिट मॉनिटर 27 इंच के एलईडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है. फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको 180 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल रहा है. मॉनिटर में ब्लू लाइट फिल्टर दिया जा रहा है, जिससे यूजर की आंखों को मॉनिटर से निकलने वाली नुकसानदायक रोशनी से बचाया जा सके.

Acer ED270U S3 27 Inch WQHD 2560x1440 1500R Curved Gaming Backlit LED LCD Monitor

यहां देखें

साउंड के लिए इस Best Gaming Monitor Under 25000 में आपको स्टीरियो स्पीकर मिल रहे है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको मल्टीपल ऑप्शन मिल रहा है. फ्रीसिंक के साथ, मॉनिटर के फ्रेम ग्राफिक्स कार्ड के फ्रेम के साथ सिंक किए जाते हैं, जो स्क्रीन को फटने से रोकता है. Acer ED270U S3 27 Inch WQHD 2560×1440 1500R Curved Gaming Backlit LED LCD Monitor Price: 17,999 Rs

Best Curved Monitor Under 25000 के साथ अन्य प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science