Best Heating Rod For Water: गर्म पानी के लिए छोड़ो महंगे गीजर की आस, कम कीमत में घर लाएं इमर्शन रॉड #INA
Best Heating Rod For Water: सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से कौन ही नहाना या बर्तन घोना चाहेगा. लेकिन आप आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप घर में गीजर लगवा सके. ऐसे में आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन इमर्शन रॉड हो सकता है. इसकी मदद से आप कुछ ही समय में बाल्टी भर के पानी गर्म कर सकते हैं. यह सर्दी के मौसम में बर्फ जैसे ठंडे पानी को भी गर्म कर सकती है. इसलिए आज हम यहां आपके अमेजन पर मिलने वाले इमर्शन रॉड के बारे में बता रहें है. इसको आप अभी Amazon Top Deals से बेहद कम कीमत में ऑर्डर कर सकते है.
यहां हमने पानी के लिए सबसे अच्छी 5 हीटिंग रॉड को लिस्ट किया है. यह रॉड गीजर से बेहद कम कीमत में झटपट आपको गर्म पानी दे सकती है. इन Best Immersion Rod के आगे महंगे- महंगे वाटर हीटर भी फेल है. ठंड की शुरुआत होने के साथ ज्यादातर घरों में गर्म पानी के लिए इनका इस्तेमाल शुरू हो गया है. अब अगर आपको भी कम समय में गर्म पानी चाहिए तो आप भी इन इमर्शन रॉड को खरीद सकते है. यहां मिलने वाले इमर्शन रॉड अमेजन यूजर्स की टॉप लिस्ट में शामिल हैं. इनमें आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते है.
यह भी पढ़ें: Best Electric Rice Cooker से अब घर में ही बनाए हैदराबादी बिरयानी या वेज पुलाव, सब होगा मिनटों में तैयार
Best Heating Rod For Water के फायदे
इसका सबसे बड़ा फयदा है, इनकी कीमत बेहद कम होती है. इनमें आपको बकेट होल्डर लगा हुआ मिलता है, जिसकी मदद से आप इन रॉड गीजर को पानी से भरी बाल्टी आराम से लगा सकते है. अब नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इमर्शन रॉड में आपको शॉक लगने का भी खतरा नहीं रहता है. इनके साथ कंपनी आपको लंबी वारंटी देती है. इमर्शन रॉड काफी लाइटवेट और पोर्टेबल होते है. जिससे इन इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है. इनको आप यूज करके कहीं भी छोटे स्थान पर रख सकते है.
1. Bajaj Immersion 1500 Watts Water Heater Rod
बजाज कंपनी का यह इमर्शन रॉड 1500 वॉट पावर के साथ आ रहा है. इस Best Immersion Rod में आपको निकेल प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट मिल रहा, जिसकी मदद से यह तेजी से पानी गर्म कर सकता है. सिल्वर कलर का यह वॉटर हीटर रॉड कॉपर से बना है. कंपनी इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी दे रही है.
यह रॉड पूरी तरह से सेफ और ISI प्रमाणित है. यह बिजली की खपत कम करता है. इस इमर्शन रॉड में आपको एक्स्ट्रा लॉन्ग वायर मिल जाती है. ठंड में सस्ते में पानी गर्म करने का यह इमर्शन रॉड सबसे बढ़िया और बेस्ट ऑप्शन है. Bajaj Immersion 1500 Watts Water Heater Rod Price: 599 Rs
2. Nova Water Heater 2000W Shock Proof Immersion Rod
नोवा वॉटर हीटर 2000 पावर के साथ आ रहा है. यह इमर्शन रॉड पूरी तरह से शॉक प्रूफ़ है. इस Top Immersion Rod In India में आपको रैपिड हीटिंग कॉइल तकनीक मिल जाती है, जो पानी काफी तेजी से गर्म करता है. इसका शानदार डिजाइन इसे इस्तेमाल करने में आसान बनाता है.
इसको आप पानी से भरी बाल्टी में डाल कर यूज कर सकते है. इसकी खास बात ये है कि इसमें करंट लगने का भी डर नहीं है. इस इमर्शन रॉड में आपको कॉपर और निकेल प्लेटेड एक्स्ट्रा लॉन्ग वायर मिल रहा है. इसमें आपको बकेट प्रोटेक्टर फीचर भी मिल जाता है. ISI प्रमाणित इस रॉड के साथ कंपनी 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है. Nova Water Heater 2000W Shock Proof Immersion Rod Price: 498 Rs
3. BESTHOT Immersion Water Rod
1500 वाट के इस इलेक्ट्रिक इमर्शन रॉड में आपको लंबी पावर कॉर्ड मिल रहा है. यह Best Immersion Rod आपके तत्काल गर्म पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकता है. इसमें मिलने वाले हीटिंग एलिमेंट मिनटों में पानी को गर्म कर सकते है.
यह आपके घर या कहीं भी यात्रा के लिए एकदम सही ऑप्शन है. यह रॉड उपयोग में काफी आसान है. सेफ्टी के लिए भी यह इमर्शन रॉड काफी बढ़िया माना जाता है. कम टाइम में पानी को गर्म करने के लिए आप इस रॉड का इस्तेमाल कर सकते है. BESTHOT Immersion Water Ro Price: 297 Rs
यह भी पढ़ें: Best Garment Steamers से कुछ ही मिनट में करें कपड़ों की सिलवटें दूर, स्टाइलिश डिजाइन के साथ पाएं कई टैम्प्रेचर सेटिंग
4. TEKCOOL Water Heater 2000W Shock Proof Immersion
टेककूल कंपनी की यह इमर्शन रॉड 2000 वॉट पावर के साथ आ रही है. इसमें आपको रैपिड हीटिंग कॉइल तकनीक मिल जाती है, जो पानी को तेजी से गर्म करने की क्षमता रखती है. स्पाइरल डिजाइन वाले इस Best Heating Rod For Water को एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया है.
अतिरिक्त लंबे तार के साथ यह कॉपर और निकल प्लेटेड इमर्शन रॉड है. मजबूत कॉपर बिल्ड के कारण यह लंबे समय तक चलता है. इसमे पानी जल्दी गर्म हो जाता है. यह उपयोग में काफी आसान है. ISI प्रमाणित इस रॉड के साथ कंपनी 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है. TEKCOOL Water Heater 2000W Shock Proof Immersion Price: 399 Rs
5. Havells Plastic Hb15 1500 watts Immersion
1500 वाट क्षमता के साथ आने वाले इस हैवेल्स प्लास्टिक एचबी15 इमर्शन हीटर रॉड देखने में काफी स्टाइलिश है. अमेजन से इस Top Immersion Rod In India को बीते महीने 2000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. इसमें आपको टच प्रोटक्शन कवर के साथ हीटिंग इंडिकेटर भी दिया हुआ है.
एलिगेंट और स्टर्डी बकेट गार्ड के साथ आ रहे इस इमर्शन रॉड में व्हाइट और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन दिया है. आईएसआई मार्क हेवी ड्यूटी 3 पिन मोल्डेड प्लग के साथ आने वाला यह इमर्शन रॉड वाटरप्रूफ है. निकल प्लेटिंग वाले इस रॉड के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है. Havells Plastic Hb15 1500 watts Immersion Price: 749 Rs
Best Heating Rod For Water में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.