Best Laptops Under 70000: पर्सनल, प्रोफेशनल और गेमिंग के लिए मिलेंगे दमदार फीचर्स, एप्पल और HP जैसे धुरंधर ब्रांड है शामिल #INA

Best Laptops Under 70000: क्या आपको भी एक ऐसे लैपटॉप की तलाश है, जिससे आप प्रोफेशनल, कारोबार या गेमिंग के कामों को निपटा सके? लेकिन इसके लिए आपका बजट 70,000 रुपये तक ही है. तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको एडवांस टेक्नोलॉजी और बड़ी स्क्रीन साइज के साथ आने वाले 70000 रुपये से कम कीमत के सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं. हमने यहां आपके लिए 5 लैपटॉप्स की एक लिस्ट तैयार की हैं. जिनको आप अमेजन से कम कीमत में खरीद सकते है. यहां मिलने वाले सभी लैपटॉप्स लेटेस्ट फीचर से लैस है. 

ऐसे में अगर आप भी अपने पूराने लैपटॉप से बोर हो गए है, और अब आपको एक नया लैपटॉप खरीदना हैं. तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है. इस लिस्ट में हमने एप्पल, लेनोवो, आसुस, डेल और एचपी जैसे टॉप ब्रांड के लैपटॉप्स को शामिल किया है. इनमें आपको दमदार फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इस Best Gaming Laptops की खास बात यह है कि इनको आप कहीं भी स्मूथली इस्तेमाल कर सकते है. इन सभी लैपटॉप्स का इस्तेमाल पढ़ाई वाले बच्चों के साथ ऑनलाइन गेमिंग और प्रोफेशनल्स वर्क वाले लोग कर सकते है. 

Best Laptops Under 70000 के फीचर्स

इनमें से ज्यादातर लैपटॉप इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहें है. इनमें आपको तगड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलती है. ये लैपटॉप्स हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जो आपको यात्रा के दौरान या चलते-फिरते काम करने में सहूलियत देते है. इसमें आपको हाई रैम और प्रोसेसर के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस भी मिलता है. ये सभी हाई परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप आपको फास्ट स्पीड देते है. ये लैपटॉप गेमिंग, एडिटिंग, कोडिंग, पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए अच्छे माने जाते हैं. इन सभी Windows 11 Laptops में आपको एंटी ग्लेयर स्क्रीन की सुविधा मिल रही है, जो आपकी आंखों की सुरक्षा करती है. 

1. Apple MacBook Air Laptop

एप्पल कंपनी के इस मैकबुक एयर लैपटॉप में आपको 13.3 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है. इसमें आपको 8 कोर सीपीयू के साथ कंपनी का होम मेड M1 चिपसेट प्रोसेसर मिल रहा है. इस लैपटप के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 59,990 रुपये लिस्ट की गई है.

Apple MacBook Air Laptop

इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड, फेसटाइम एचडी कैमरा, टच आईडी जैसे कई फीचर्स मिल रहें है. यह आईफोन/आईपैड के साथ काम करता है. इस लैपटॉप में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है. इसमें आप प्रोफेशनल क्वालिटी एडिटिंग से लेकर एक्शन-पैक्ड गेमिंग सब कुछ आसानी से कर सकते है. इसको आप Best Gaming Laptops की भी श्रेणी में रख सकते है. Apple MacBook Air Laptop Price: 59,990 Rs

2. Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5 Gaming Laptop

यह एक Best Gaming Laptops हैं. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एटडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस Windows 11 Laptops में आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है. ग्राफ़िक्स के लिए इसमें आपको RTX 3050 6GB दिया गया है.

Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5 Gaming Laptop

यह लैपटॉप गेमर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को खूब पसंद आ रहा हैं. यह लैपटॉप 12th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है. इस लैपटॉप को अमेजन पर 66,190 रुपये कीमत में लिस्ट किया गया है.  इस लैपटॉप से आप कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग और गेमिंग आदि कर सकते है.  Lenovo [Smartchoice LOQ 12th Gen Intel Core i5 Gaming Laptop Price: 66,190 Rs    

3. ASUS TUF Gaming A15

आसुस कंपनी का यह लैपटॉप आपको अच्छा गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. इसमें आपको रायज़ेन 7 7435एचएस प्रोसेसर मिल रहा है. कंपनी ने इस लैपटॉप को  Best Gaming Laptop के तौर पर लॉन्च किया है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है.

ASUS TUF Gaming A15

गेमिंग के लिए इसमें आपको एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050 का ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. इस Best Laptops Under 70000 को आप मल्टीटास्किंग के लिए भी यूज कर सकते है. इसमें आपको 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इस लैपटॉप में कंपनी 48WH की बैटरी दे रही है. यह लैपटॉप 30 मिनट में 0-50% तक चार्ज हो जाता है. ASUS TUF Gaming A15 Price: 60,990 Rs

4. Dell {Smartchoice}

डेल कंपनी के इस लैपटॉप में आपको इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मिल रहा है. इस Windows 11 Laptops में आपको 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. लैपटॉप 12th जनरेशन के साथ आता है. इसमें आपको एनवीडिया आरटीएक्स 3050 ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है.

Dell {Smartchoice}

यह लैपटॉप हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स के लिए बेहतरीन माना जाता है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. इसमें आपको 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. हाई परफॉरमेंस के दौरान सिस्टम को ठंडा रखने के लिए कूलिंग सिस्टम मिल रहा है. Dell {Smartchoice} Price: 69,990 Rs

5. HP 15s Core i5 12th Gen

इस लैपटॉप में आपको 12th जनरेशन के साथ इंटेल कोर i5 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है. इस Best Laptops Under 70000 में आपको 16 रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसमें आपको 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह लैपटॉप एएमजी रेडियॉन ग्राफिक्स के साथ इंटीग्रेटेड है. इसमें आपको इनबिल्ट डुअल स्पीकर्स मिल रहें है.

HP 15s Core i5 12th Gen

यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको मीटिंग और वीडियो कॉल के लिए 720p का कैमरा मिल रहा है. यह लैपटॉप बेहतरीन परफॉर्मेंस, हल्का डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ आ रहा है.  इसे छात्र और प्रोफेशनल्स उपयोग में ला सकते है. HP 15s Core i5 12th Gen Price: 52,990

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale 2024: 56% तक की छूट के साथ 4 Chair Dining Table Set को इस दिवाली सस्ते में लाएं घर

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News