Best Lehenga For Women: ट्रेंडी डिजाइन के ये लहंगा फैशन इंफ्लुएंसर्स को आ रहे पसंद, कीमत मात्र 494 से शुरु #INA

Best Lehenga For Women: घर में भाई-बहन की शादी है? या फिर किसी दोस्त की शादी में जा रही हैं और आपको ट्रेंडी डिजाइन का ऐसा लहंगा चाहिए, जिसे देखकर सभी की निगाहें सिर्फ आप पर टिकी रह जाए, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है. यहां हम आपको लेटेस्ट डिजाइन के उन लहंगा पीसेज के बारे में बता रहे हैं, जो इनदिनों चारो ओर वायरल है. सोशल मीडिया से लेकर दिल्ली-मुंबई के गलियारों तक में इन लहंगा डिजाइन की चर्चा हो रही है. इस ट्रेंडी कलेक्शन में आपको यूथफूल यलो, बनारसी प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, न्यूड कलर और साउथ इंडियन डिजाइन के लहंगा मिलेंगे. संगीत फंक्शन, मेहंदी सेरेमनी, रिसेप्शन पार्टी इन स्पेशल ऑकेजन पर पहनने के लिए ये लहंगा चोली परफेक्ट हैं. लव्ड वन को ये लहंगा पीसेज आप गिफ्ट भी कर सकती हैं. 

वेडिंग सीजन में जब एथनिक फैशन की बात आती है, तो लहंगा चोली हर किसी का फेवरेट ऑप्शन होता है. रिश्तेदारों के बीच सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए हम सबसे स्टाइलिश डिजाइन का लहंगा पहनते हैं. अगर आप भी अपनी फेवरेट हैं और भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ट्रेंडी डिजाइन के लहंगा पीसेज ट्राय कर सकती हैं. इन Lehenga For Bridal को कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. लाइटवेट होने की वजह से इन्हें पहनकर आप डांस भी कर सकती हैं. लहंगा का घेरा पूरा है. स्टेबल फिटिंग के लिए इनमें मजबूत डोरी और आई हुक सिस्टम दिया गया है. चोली में आपको पर्याप्त मार्जिन मिलेगी, जिससे आप उन्हें अपने हिसाब से फिटिंग करवा सकती हैं. ये रेडिमेड लहंगा चोली हैं. इन्हें सिलवाना नहीं पड़ेगा. सभी लहंगा चोली पर अच्छा वर्क है.

Best Gold Kangan Design: लेटेस्ट डिज़ाइन वाले खूबसूरत कंगन सोने के आभूषणों को कर रहे हैं फेल

Best Lehenga For Women: ट्रेडिशन और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये लहंगा पीसेज

लहंगा चोली में ट्रेडिशनल दिखने के साथ सबसे स्टाइलिश लगना है? तो ऑफ ट्रेंड हो चुके सिंपल लुक वाले लहंगा पीसेज के बजाए फैशन में चल रहे इन लहंगा पीसेज को ट्राय कीजिए, जो कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट तक के फेवरेट बने हुए हैं. इन लंहगा चोली पर आपको स्किन फ्रेंडली डिजाइन और वर्क मिलेगा. पूरे दिन आराम से इन लहंगा चोली को आप कैरी कर सकेंगी. स्टाइलिश डिजाइन के इन लंहगा के साथ आपको बस मैचिंग ज्वैलरी करना होगा और इतने में ही आपका लुक निखर उठेगा. 

1. Zeel Clothing Women’s Lehenga Choli 

यह यलो कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला बेहद खूबसूरत लहंगा है, जिसे पहनकर आपको एक प्यारा लुक मिलेगा. लाइटवेट डिजाइन के इस लहंगा को आप हल्दी फंक्शन पर पहन सकती हैं. इसपर सीक्वेंस वर्क है, जिससे इसका लुक और एन्हेंस होता है. ऑर्गेंजा फैब्रिक के इस लहंगा को पहनकर आपको परेशानी नहीं होगी. इस Lehenga For Wedding में आपको फ्री साइज चोली मिल रहा है, जिसे आप अपने बॉडी साइज के हिसाब से सिलवा सकती हैं. 

Zeel Clothing Women's Lehenga Choli 

यहां देखें

यह सेमी स्टिच्ड डिजाइन का लहंगा है. इसपर पैसली पैटर्न बना हुआ है. चोली के डिजाइन की बात करें, तो इसमें वी नेकलाइन दी गई है. फ्रंट चेस्ट पर सीक्विन  वर्क है. हाफ स्लीव्स वाले इस लहंगा चोली का आप ड्राय क्लीन करवा सकते हैं. इसमें ब्लू, नियॉन, ग्रीन कलर ऑप्शन है.  Zeel Clothing Women’s Lehenga Choli Price: Rs 3,226

2. PURVAJA Women’s Jacquard Lehenga choli

हजार रुपये के अंदर अगर आप एक अच्छा सा लहंगा चोली ढूंढ रही हैं, तो बनारसी डिजाइन का यह लहंगा ले सकती हैं, जो टील ब्लू कलर ऑप्शन में मिल रहा है. इंडियन स्किन टोन पर यह लहंगा बेहद सूट करता है. इसपर बनारसी डिजाइन है. यह सेमी स्टिच्ड लहंगा पीस है, जिसे आपको अपनी बॉडी साइज के हिसाब से स्टिच करवाना पड़ेगा. कॉन्ट्रास्ट कलर आउटफिट पसंद करने वाले इस Lehenga For Bridal को कैरी कर सकती हैं. 

PURVAJA Women's Jacquard Lehenga choli

यहां देखें 

टील ब्लू कलर के इस लहंगा चोली को पिंक कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है. पूरे लहंगा चोली पर गोल्डन कलर का एम्ब्रॉयडरी वर्क है. इसमें ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन है. अगर आपको ब्लू कलरपसंद नहीं आता, तो इनदोनों कलर में से कोई लहंगा ले सकती हैं.  PURVAJA Women’s Jacquard Lehenga choli Price: Rs 739

3. Janasya Women’s Blue Georgette Lehenga Choli Set

यह जानस्या का ब्लू कलर का लहंगा चोली है जिसपर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है. फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाले लहंगा पीसेज आज भी काफी ज्यादा चल रहे हैं. अगर आप कैजुअल फंक्शन में पहनने के लिए लाइटवेट डिजाइन लहंगा लेना चाहती हैं, तो इस लहंगा को ले सकती हैं. इसे आपको स्टिच नहीं करवाना पड़ेगा. यह रेडी टू वियर Lehenga For Wedding है. चोली की नेकलाइन वी शेप की है, जो आजकल ज्यादातर टॉप, सूट, ड्रेसेज में पाई जा रही है. 

Janasya Women's Blue Georgette Lehenga Choli Set

यहां देखें 

शॉर्ट स्लीव वाले इस लहंगा चोली को आप हैंड वॉश कर सकते हैं. इसके साथ सॉलिड ब्लू कलर का दुपट्टा पेयर्ड है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन कलर का गोटा लगा है. वहीं, चोली के बॉर्डर पर सिल्वर कलर का गोटा लगा है. ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ आप इस लहंगा चोली को पेयर कर सकती हैं. Janasya Women’s Blue Georgette Lehenga Choli Set Price: Rs 2,359

यह भी पढ़ें: Branded Sports Shoes For Men ऐसा क्लासी डिजाइन और कंफर्टेबल फिटिंग कि हर ऑकेजन पर चाहेंगे कैरी करना

4. TRENDMALLS Women’s Georgette Lehenga Choli 

सेलेब्स लुक के लिए गोल्डेन कलर का यह लहंगा ट्राय किया जा सकता है. इसका लुक इतना अट्रैक्टिव और क्लासी है कि यह बिना किसी ज्वैलरी के भी आपको रिच एंड लग्जरीयस लुक देगा. लाइट मेकअप में इस लहंगा में आप खूबसूरत दिखेंगी. हालांकि इसके साथ स्मोकी आईज और बोल्ड लुक वाला मेकअप भी किया जा सकता है. फंक्शन टाइम के हिसाब से इस Best Lehenga For Women को आप कैरी कर सकती हैं. यह सटल एलिगेंट लुक और बोल्ड अट्रैक्टिव लुक दोनों देता है. 

TRENDMALLS Women's Georgette Lehenga Choli 

यहां देखें 

इसे बनाने के लिए जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. लहंगे पर एम्ब्रॉयडरी वर्क है. सेमी स्टिच्ड डिजाइन के इस लहंगा को आप अपने बॉडी फिट के हिसाब से सिलवा सकती हैं. इसके साथ मैचिंग दुपट्टा पेयर्ड है. इसमें ब्लैक, ब्लैक गोल्ड और ब्लैक सिल्वर कलर ऑप्शन मौजूद है. TRENDMALLS Women’s Georgette Lehenga Choli Price: Rs 2,716

5. KEDARFAB Women’s Woven Lehenga Choli 

साउथ इंडियन फिल्मों की तरह साउथ इंडियन आउटफिट्स भी हर जगह धमाल मचाए हुए है. अगर आप साउथ इंडियन लुक की फैन हैं और वेडिंग फंक्शन पर इस तरह का एथनिक गेटअप लेना चाहती हैं, तो ग्रीन और मरून कलर का यह लहंगा पीस ट्राय कर सकती हैं. सिंपल सटल डिजाइन के इस  लहंगा में आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. कॉटन और सिल्क फैब्रिक के इस Lehenga For Bridal को आप आराम से पूरे दिन पहन सकती हैं. 

KEDARFAB Women's Woven Lehenga Choli 

यहां देखें 

यह सेमी स्टिच्ड डिजाइन का लहंगा पीस है. इसपर सॉलिड पैटर्न बना है. ड्राय क्लीन करके इसे आप साफ कर सकते हैं. इसकी स्लीव्स शॉर्ट स्लीव साइज की है. इसमें ब्लू, मरून, पर्पल कलर ऑप्शन है. महेश्र्वरी डिजाइन के इस लहंगा पीसेज में आपको परफेक्ट साउथ इंडियन लुक मिलेगा. KEDARFAB Women’s Woven Lehenga Choli Price: Rs 494

Best Lehenga For Women में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News