Best Samsung Washing Machines In India परफेक्ट धुलाई मिलेगी हर बार, स्मार्ट टेक्नोलॉजी बाल्टी भर कपड़े को देगी ईजी वॉश #INA
Best Samsung Washing Machines In India: जैसे सांस लेना, पानी पीना, ऑफिस जाने से पहले तैयार होना, भोजन करना, वॉशरूम जाना हमारे जीवन का अनिवार्य कार्य है. ये काम किए बिना हम नहीं रह सकते. वैसे ही कपड़े धुले बिना भी हम नहीं रह सकते. ऑफिस का कपड़ा हो या फिर घर में पहनने वाला रेगुलर कपड़ा. हम रोजाना उन्हें धुलते हैं. लेकिन अब इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी में बाल्टी भर-भरकर कपड़ा कौन धुले? हाउस होल्ड्स के इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने वॉशिंग मशीन का ईजाद किया. मार्केट में इस वक्त कई ब्रांड के वॉशिंग मशीन मॉडल उपलब्ध हैं. लेकिन सैमसंग के वॉशिंग मशीन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. सुपर स्पीड वॉश, स्मार्ट कनेक्टिविटी, सेल्फ क्लिनिंग फंक्शन सैमसंग के वॉशिंग मशीन में ऐसे कई इनोवेटिव फीचर्स होते हैं. इनमें आपको बेहतरीन वॉश परफॉर्मेंस मिलती है.
Amazon Sale 2024 लाया 60% डिस्काउंट पर लो प्राइस इलेक्ट्रिक स्टोव
Best Samsung Washing Machines In India: सुपर फास्ट स्पीड में करें कपड़ो की धुलाई
बिजी लाइफस्टाइल वाले लोगों के लिए सैमसंग की वॉशिंग मशीन सबसे परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें 28 मिनट में आप फुली लोडेड कपड़े धुल सकते हैं. सेंसिटिव स्किन और छोटे बच्चों के लिए इस ब्रांड की वॉशिंग मशीन में स्टिम सैनिटाइज फंक्शन दिया गया है, जो पावरफुल स्टिम टेक्नोलॉजी की मदद से 99.9% बैक्टिरिया का खात्मा करता है और आपको एलर्जी फ्री कपड़े देता है. इस Samsung Fully Automatic Washing Machine में ऑटो ऑप्टीमल वॉश फंक्शन भी होता है, जो इंटेलीजेंट फीचर की मदद से लोड साइज और फैब्रिक मटेरियल के अनुरुप वॉश मोड का सुझाव देता है.
1. Samsung 7 kg, 5 star Top Load Washing Machine
अगर आपके घर में 3-4 लोग हैं और आप स्मॉल साइज की अच्छी वॉशिंग मशीन लेना चाहते हैं, तो 7 लपीटर कैपेसिटी का यह सैमसंग वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. इसमें आपको 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिल रही है. यह वॉशिंग मशीन कम बिजली खपत करती है. इस Top Load Washing Machine में इको बबल फंक्शन है, जो डिटर्जेंट को अच्छे तरह से कपड़ों में सोखती है और आसानी से कपड़ों को साफ करती है. एनर्जी एफिशिएंसी के लिए यह डिजिटल इन्वर्टर फंक्शन के साथ आती है.
इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में आप आराम से ढेर सारे कपड़े धुल सकते हैं. यह टॉप लोड फंक्शन वाली वॉशिंग मशीन है. लैवेंडर ग्रे कलर की इस वॉशिंग मशीन की बिल्ड क्वालिटी मजबूत है. इसमें आपको डेलीकेट, टब क्लीन, क्विक वॉश, जींस और नॉर्मल वॉश फंक्शन मिल रहा है. Samsung 7 kg, 5 star Top Load Washing Machine Price: Rs 17,490
2. Samsung 7 kg Fully-Automatic Washing Machine
फुल स्पेस वाली वॉशिंग मशीन चाहिए, जिसमें कपड़े आराम से अपनीा जगह लेकर धुल सकें, तो डायमंड ड्रम वाली यह वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 7 किलो की है. यह फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन टॉप लोड फंक्शन के साथ आती है. इसमें आपको सेंटर जेट पल्सेटर मिलता है, जो तेजी से कपड़ों को घुमाता है और उनमें से गंदगी को अच्छी तरह से निकालता है. शानदार बिल्ड क्वालिटी वाली इस Samsung Fully Automatic Washing Machine में मैजिक फिल्टर फंक्शन भी है.
इंपीरियल सिल्वर कलर की यह सैमसंग वॉशिंग मशीन इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के स्पेशल फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको बेडशीट, टब क्लीन, डेलीकेट, क्विक वॉश और नॉर्मल वॉश प्रोग्राम मिलता है. 22 वोल्ट तक के पावर पर इसे आप यूज कर सकते हैं. Samsung 7 kg Fully-Automatic Washing Machine Price: Rs 15,490
3. Samsung 8 kg 5 star Washing Machine
ईको बबल टेक्नोलॉजी वाली इस वॉशिंग मशीन में कॉटन का शर्ट हो या फिर सिल्क की साड़ी सभी कपड़े बिना किसी मेहनत के अच्छी तरह से साफ होते हैं. एनर्जी एफिशिएंसी के लिए इसमें डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. यह वॉशिंग मशीन पावरफुल वॉश परफॉर्मेंस के लिए डुअल स्टॉर्म फंक्शन के साथ आती है. इस Top Load Washing Machine की कैपेसिटी 8 लीटर की है. लार्ज साइज फैमिली के लिए यह वॉशिंग मशीन सूटेबल है.
पानी मापने के लिए इसमें 5 वाटर लेवल दिया गया है. 220 वोल्ट तक के पावर स्पलाई में यह काम करती है. टच कंट्रोल से इसे आप नियंत्रित कर सकते हैं. इसकी रोटेशनल स्पीड 700 RPM की है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस वॉशिंग मशीन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Samsung 8 kg 5 star Washing Machine Price: Rs 19,102
यह भी पढ़ें: Air Fryer With Price सी थ्रू विंडो में डिश बनते हुए देख सकेंगे आप, मिनटों में बनेगा समोसा
4. Samsung 8 kg 5 Star Washing Machine
अगर आप एक स्मार्ट फीचर वाली वॉशिंग मशीन ढूंढ रहे हैं, जिसे ऐप कंट्रोल किया जा सके और जिसमें वाईफाई कनेक्टिविटी ऑप्शन हो, तो आप सैमसंग की यह 8 किलो कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. ईको बबल टेक्नोलॉजी की मदद से यह कपड़ों की क्वालिटी खराब किए बिना उन्हें अच्छी तरह से साफ करती है. इस Best Samsung Washing Machines In India में बच्चों की सेफ्टी के लिए हाइजीन स्टिम के साथ इन बिल्ट हीटर है.
डिजिटल इन्वर्टर फंक्शन बिजली खपत को कम करता है. बिना हाथों का इस्तेमाल किए इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में आप ढेर सारे कपड़े धुल सकते हैं. लार्ज साइज फैमिली के लिए यह वॉशिंग मशीन ली जा सकती है. इसकी रोटेशनल स्पीड 1400 RPM की है. Samsung 8 kg 5 Star Washing Machine Price: Rs 36,990
5. Samsung 7 kg 5 Star Washing Machine
AI टेक्नोलॉजी वाली इस वॉशिंग मशीन में इंटेलीजेंट कंट्रोल के साथ वाईफाई फंक्शन, स्मार्ट थिंग ऐप सपोर्ट और लैंग्वेज सेटिंग ऑप्शन है, जो इसे यूजर्स फ्रेंडली बनाता है. बच्चों की सेफ्टी के लिए इसमें चाइल्ड लॉक फंक्शन दिया गया है. शानदार डिजाइन की इस वॉशिंग मशीन में चूहे कभी नहीं आते. यह रस्टप्रूफ बॉडी से बनी वॉशिंग मशीन है, जिसमें कभी भी जंग नहीं लगता. इनबिल्ट हीटर की मदद से इस Samsung Fully Automatic Washing Machine में आप कपड़े धुल और सुखा सकते हैं.
यह फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है, जिसकी कैपेसिटी 7 लीटर की है. बेहतरीन वॉश क्वालिटी के लिए आप यह वॉशिंग मशीन ले सकते हैं. इसकी एनर्जी रेटिंग 5 स्टार की है. एनर्जी सेविंग मोड पर यह काम करती है. कंपनी इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. इसकी रोटेशनल स्पीड 1200 RPM की है. Samsung 7 kg 5 Star Washing Machine Price: Rs 31,490
Best Samsung Washing Machines In India में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.