Best Sennheiser In Ear Earphones: स्टाइलिश डिजाइन और धांसू साउंड का लगेगा तड़का! जब ईयरफोन्स की साउंड सुनेंगे आप #INA

Best Sennheiser In Ear Earphones: क्या आपको म्यूजिक सुनना पसंद है? अगर हां तो ये स्टाइलिश सेनहाइज़र ईयरफोन्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं. इनके अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं. इनमें एचडी साउंड क्वालिटी मिलती है साथ ही इनबिल्ट माइक भी दिया गया है, जिससे कॉलिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का एक्सपेरियएंस मिल जाता है. इनकी केबल काफी मजबूत है, जिसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है. ये ईयरफोन आपके कानों में आराम से फिट हो जाते हैं साथ ही न चुभन होने देते हैं और न ही दर्द. इनमें अलग-अलग ईयर टिप साइज दिए गए हैं जिससे आप अपने कान के लिए परफेक्ट फिट टिप साइज का चुनाव कर सकते हैं. ये ईयरफोन्स वारंटी के साथ आते हैं इन्हें लाइट मटेरियल से बनाया गया है, जिससे कैरी करने के दौरान भारी-भारी फील नहीं होता है. ये ईयरफोन यूनिक ऑडियो एक्सपीरिंस देते हैं और यूज़र्स ने भी इन्हें टॉप रेटिंग्स दी है. म्यूजिक के वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए इनमें बटन भी दिए गए हैं. इनमें कॉल या म्यूजिक को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. 

12th जनरेशन या 13th जनरेशन! लैपटॉप में कौन-सा प्रोसेसर होता है सबसे सही, यहां जानें डिटेल में

Best Sennheiser In Ear Earphones में म्यूजिक बजेगा लाउड 

ये Best Wired Earphones कमाल का बेस और साउंड देते हैं. जॉगिंग या जिम जाते टाइम इन्हें कानों में लगाकर एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना कर सकते हैं. इनमें लगे ड्राइवर्स साउंड को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इनका डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है और ईयरफोन सालों-साल तक आपका साथ निभाते हैं. 

Sennheiser IE 100 Pro Wired in Ear Earphones Rs7,990
Sennheiser CX 80S in-Ear Wired Earphones Rs1,590
Sennheiser IE 200 in-Ear Wired Earphones Rs7,990
Sennheiser CX 3.00 in-Ear Wired Earphones Rs2,799
Sennheiser IE 300 in-Ear Wired Earphones Rs12,990

1. Sennheiser IE 100 Pro Wired in Ear Earphones

इंटरनल केबल डक्ट के साथ स्टेज-प्रूफ केबल इस ईयरफोन में लगी है. इसका डिज़ाइन बहुत ही आरामदायक और हल्का है और यह कान में आसानी से फिट हो जाता है. इस ईयरफोन में लगे हाई-फ़िडेलिटी 10 मिमी ड्राइवर साउंड की क्वालिटी को अपग्रेड करते हैं. 

Sennheiser IE 100 Pro Wired in Ear Earphones

यहां देखें

इसे आप आसानी से अपने साथ कैरी भी कर सकते हैं. यूज़र्स ने भी Sennheiser In Ear Earphones का इस्तेमाल करके यूज़र्स ने टॉप रेटिंग्स दी है. इसकी की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है. Sennheiser Earphone Price: Rs7,990

2. Sennheiser CX 80S in-Ear Wired Earphones

ईयरफोन यूनिक ऑडियो एक्सपीरिंस देने के लिए बने हैं और स्मार्ट रिमोट के जरिए कॉल या म्यूजिक को मैनेज किया जा सकता है. इसका साउंड प्रेशर लेवल 119 dB है जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आएगा. 

Sennheiser CX 80S in-Ear Wired Earphones

यहां देखें

इसकी 3.5MM जैक है और Sennheiser Earphones पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. तीन अलग-अलग ईयर टिप साइज दिए गए हैं जिससे आप अपने कान के लिए परफेक्ट फिट टिप साइज चुन सकते हैं. Sennheiser Earphone Price: Rs1,590

3. Sennheiser IE 200 in-Ear Wired Earphones

सेनहाइज़र ईयरफोन्स मोबाइल गेमिंग के लिए बिल्कुल सही है साथ ही ईयरफोन्स में ईयर हुक के साथ डिटैचेबल ब्रेडेड केबल लगी है. आप जिम में वर्कआउट करते समय भी इन नेकबैंड से अपने पसंददीदा म्यूजिक को एन्जॉय कर सकते हैं.

Sennheiser IE 200 in-Ear Wired Earphones

यहां देखें

Best Wired Earphones का साउंड और बेस इतना लाजवाब है कि म्यूजिक की एक-एक बीट सुनकर दिलों की धड़कन बढ़ जाती है. इनका वेट काफी ज्यादा लाइट है. Sennheiser Earphone Price: Rs7,990

Which Indian TV Is Best: सैमसंग से लेकर एलजी तक, इन टीवी ने मचा रखा है बवाल, कम कीमत में हो रही धड़ाधड़ बिक्री

4. Sennheiser CX 3.00 in-Ear Wired Earphones

इस ईयरफोन्स की ऑडियो क्वालिटी का जवाब नहीं है, ये म्यूजिक लवर्स को जरूर पसंद आने वाले हैं. इससे डीप बास, स्मूद मिड्स और क्लियर वॉइस मिलती है. यूज़र्स ने भी Sennheiser In Ear Earphones को हाई रेटिंग्स दी है. 

Sennheiser CX 3.00 in-Ear Wired Earphones

यहां देखें

इन्हें पहना भी आसानी से जाता है और इनमें बहुत सॉफ्ट ईयरपैड्स हैं, जिससे दर्द या चुभन नहीं होती है और आप इन्हें बहुत देर तक पहन सकते हैं. Sennheiser Earphone Price: Rs2,799

5. Sennheiser IE 300 in-Ear Wired Earphones

पोर्टेबल और हल्के ईयरफोन्स 7mm XWB ट्रांसड्यूसर से साउंड एकदम बढ़िया सुनाई देती है. इसका डिज़ाइन काफी हल्का और आरामदायक है और ईयरफोन्स में इन बिल्ट माइक लगा है, जिससे क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग की जा सकती है. 

Sennheiser IE 300 in-Ear Wired Earphones

यहां देखें

क्लासी लुक वाले ईयरफोन्स को पहनकर आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनेगा. हेडफोन को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. Sennheiser Earphone Price: Rs12,990

Best Sennheiser In Ear Earphones में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News