Best Sony Home Theatre In India: प्रीमियम ब्रांड सोनी के ये होम थिएटर 3D साउंड से घर को बना देंगे सिनेमाहॉल #INA

Best Sony Home Theatre In India: यहां देखें प्रीमियम ब्रांड सोनी के डॉल्बी होम थिएटर सिस्टम जिनकी ऑडियो एकदम धमकदार है. होम थिएटर सिस्टम अलग-अलग साउंड मोड्स की भी रेंज आती है, जिसमें ऑटो, स्टैंडर्ड, सिनेमा और म्यूजिक जैसे साउंड मोड्स भी शामिल हैं, जिन्हें कंटेंट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. सिनेमाहॉल स्टाइल साउंड के लिए इनमें ऑडियो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आ रही है. जिससे आपका लिविंग स्पेस हाई क्वालिटी वाली सिनेमैटिक और इमर्सिव साउंड से भर जाता है. इनमें एचडीएमआई आर्क और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे होम थिएटर सिस्टम टीवी से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. 

ये होम थिएटर सिस्टम टेलीविजन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर जैसे डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हैं. इनके साथ सबवूफर आता है, जो क्लियर और डीप बेस साउंड का एक्सपीरियंस देता है. इनके साथ रिमोट कंट्रोल दिया गया है, जिससे आसानी से फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है.इन Sony Home Theatre Systems में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिसके जरिये ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है. इनकी मदद से आप आसानी से पसंदीदा म्यूजिक को स्ट्रीम कर सकते हैं.  रियलस्टिक 3D ऑडियो का एक्सपीरियंस देने वाले होम थिएटर सिस्टम को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. 

Best Sony Home Theatre In India: डॉल्बी साउंड की गूंज से घर बनेगा सिनेमाहॉल 

इनसे आवाज़ स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों से बिल्कुल मेल खाती हैं, जिससे ऐसा लगता है जैसे आवाज़ सीधे टीवी से ही आ रही हो. ये Home Theatre Speakers अच्छी वारंटी के साथ आते हैं और लेटेस्ट फीचर्स वाले ये साउंड सिस्टम बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए जानें जाते हैं, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.  

1. Sony HT-S400 2.1ch Dolby Home Theatre Speaker

साउंड सिस्टम के साथ वायरलेस सबवूफर आता है, जिससे डीप और क्रिस्प बेस साउंड मिलती है. इसमें HDMI ARC या ऑप्टिकल कनेक्शन के साथ अपने टीवी से कनेक्ट करना आसान है. एस-फोर्स प्रो टेक्नोलॉजी के साथ सोनी के इस होम थिएटर सिस्टम को डिज़ाइन किया गया है, जो सराउंड और डॉल्बी डिजिटल सिनेमैटिक सराउंड साउंड बनाते हैं. 

Sony HT-S400 2.1ch Dolby Home Theatre Speaker

यहां देखें 

वर्चुअल सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस होम थिएटर सिस्टम यूज़र्स को मूवीज देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. इसका 330W पावर आउटपुट कंटेंट को रीयलिस्टिक बनाता है साथ ही कॉम्पैक्ट रिमोट कंट्रोल और OLED डिस्प्ले के साथ इसके फंक्शन को कंट्रोल करना आसान है. Sony Home Theatre Price: Rs21,990

2. Sony 5.1 Home Theatre Dolby Digital Home Theatre Speaker

सोनी का होम थिएटर डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है और इसके फंक्शन को कंट्रोल करना भी काफी आसान है. इमर्सिव साउंड देने वाले होम थिएटर सिस्टम में ऑटो, स्टैंडर्ड, सिनेमा और म्यूजिक जैसे साउंड मोड्स आते हैं, जिन्हें कंटेंट के हिसाब से चेंज किया जा सकता है. मेमोरी स्टिक से म्यूजिक को आसानी से प्लग और प्ले करने के लिए यूएसबी पोर्ट इसमें लगा है. 

Sony 5.1 Home Theatre Dolby Digital Home Theatre Speaker

यहां देखें 

नई ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस इस साउंड सिस्टम का पावरफुल साउंड आउटपुट है, जिससे घर में ही सिनेमाहॉल का फुल मजा मिल जाता है. मेमोरी स्टिक से म्यूजिक को आसानी से प्लग और प्ले करने के लिए यूएसबी पोर्ट इसमें लगा है. Sony Home Theatre Price: Rs17,989

3. Sony HT-S40R Real 5.1ch Dolby Home Theatre Speaker

अगर आप मूवीज को देखने के शौकीन हैं और घर पर रहकर ही थिएटर का मजा लेना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इससे यूजर्स को रियलस्टिक 3D ऑडियो को सुनने का एक्सपीरियंस मिल जाता है.  पावरफुल स्पीकर्स के साथ आ रहे इस सोनी के होम थिएटर सिस्टम में डॉल्बी ऑडियो टेक्नॉलॉजी दी गई है होम थिएटर से डायलॉग्स भी एकदम क्लियर सुनने में मदद मिलती है. 

Sony HT-S40R Real 5.1ch Dolby Home Theatre Speaker

यहां देखें 

एक्सटर्नल डिवाइस को इससे कनेक्ट करने के लिए मल्टीपल कनेक्शन मिलते हैं. इसके साथ सबवूफर आता है, जो दमदार डीप बेस देता है साथ ही साउंड सिस्टम का फ्लोर स्टैंडिंग, टेबलटॉप, वॉल माउंट डिज़ाइन है. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. Sony Home Theatre Price: Rs26,989 

4. Sony HT-S500RF Home Theatre

हाई वॉल्यूम बॉक्स से 1000W लाउड और क्लियर आउटपुट मिलता है. एक 3-चैनल साउंडबार, सबवूफर और दो पावरफुल रियर स्पीकर सिनेमा स्टाइल साउंड का एक्सपीरियंस देते हैं. इसमें एचडीएमआई और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे साउंडबार को सिंगल केबल कनेक्शन के माध्यम से टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. साउंड बार स्पीकर में 2X फ्रंट ट्वीटर्स सराउंड साउंड देते देते हैं. 

Sony HT-S500RF Home Theatre

यहां देखें 

सोनी के एक्सक्लूसिव म्यूज़िक सेंटर ऐप से आप वायरलेस तरीके से स्ट्रीम किए जाने वाले और USB पर चलाए जाने वाले म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. इस पर कंपनी की तरफ से भी 1 साल की वारंटी दी गई है. Sony Home Theatre Price: Rs36,989

5. Sony HT-S2000 5.1ch Dolby Home Theatre System

होम थिएटर सिस्टम कॉम्पैक्ट साउंडबार और वायरलेस सबवूफर के साथ आता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस/DTSX, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, HDMI, ऑप्टिकल, HEC ऐप कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है. सोनी की डिजिटल साउंड फील्ड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी सराउंड साउंड फील्ड को पुनरुत्पादित करती है, जिसमें ऑडियो दोनों तरफ से आपके पास आती हैं. 

Sony HT-S2000 5.1ch Dolby Home Theatre System

यहां देखें

Sony Home Theatre Systems में शामिल यह टॉप मॉडल पावरफुल वायरलेस सबवूफर और रियर स्पीकर के साथ अपने थिएटर एक्सपीरियंस बेहतर बनता है. कंपनी की तरफ से इस पर वारंटी भी आ रही है. Sony Home Theatre Price: Rs72,990

Best Sony Home Theatre In India में अन्य विकल्प यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science