IPL 2025 का असली मजा देंगे Best Ubon Bluetooth Speakers, धाकड़ बेस के साथ मिलेगा सिनेप्लेक्स जैसा साउंड #INA

Best Ubon Bluetooth Speakers: कम प्राइस रेंज का ब्लूटूथ स्पीकर ढूंढ रहे हैं? लेकिन किसी की भी ऑडियो क्वालिटी आपको पसंद नहीं आ रही? तो लोकल ब्रांड्स के चक्कर काटने से अच्छा है कि आप यूबॉन का ब्लूटूथ स्पीकर घर ले आएं, जो सस्ते दाम में आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी देता है. इस ब्रांड के स्पीकर में आपको क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी, ड्युरेबल बॉडी डिजाइन, एवरेज बैटरी लाइफ और पोर्टेबिलिटी ऑप्शन मिलेगी. यूएसबी पोर्ट सी चार्जर से इन्हें आप चार्ज कर सकेंगे. पर्सनल रूम में लगाने के लिए ये स्पीकर सूटेबल हैं और इनमें आपको 5 वॉट तक का साउंड आउटपुट मिलता है. हॉस्टल या पीजी में रहने वालों के लिए ब्लूटूथ स्पीकर सूटेबल हैं. इनके खराब होने की संभावना कम रहती है और वारण्टी पीरियड के साथ इन ब्लूटूथ स्पीकर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अब अगर आपको यूबॉन ब्लूटूथ स्पीकर की खूबियों के बारे में पता चला गया हो और आप अपने लिए इस ब्रांड का स्पीकर लेने की सोच रहे हों, तो इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में अच्छे से जानिए. यहां हमने टॉप 5 परफॉर्मेंस वाले यूबॉन स्पीकर को लिस्ट किया है. इन स्पीकर की साउंड क्वालिटी धमाकेदार होने के साथ क्रिस्टल क्लीयर. हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो क्वालिटी इन स्पीकर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए भी ये Mini Bluetooth Speakers सूटेबल हैं. इनमें आपको रग्ड, ग्रिल और हाई शाइनी फिनिशिंग डिजाइन मिलता है. कुछ स्पीकर में पार्टी मोड ऑप्शन है, जो इनमें RGB लाइट्स फंक्शन देता है. हाईफाई म्यूजिक और बेस का आनंद इन ब्लूटूथ स्पीकर पर आप ले सकते हैं. 

क्लियर साउंड की नई परिभाषा Best Apple Earpods 2024, मिलेगी आवाज की वो ताकत जो दिल छू जाए

Best Ubon Bluetooth Speakers की धमाकेदार साउंड सुन खली बली हो जाएगा दिल 

अगर आपको एफएम रेडियो पर रेडियो मिर्ची और रेडियो सिटी सुनना पसंद है, तो आप यूबॉन के ये रेडियो कंपैटिबल स्पीकर ले सकते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी मजबूत है. ये जल्दी खराब नहीं होते. स्पीकर में यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑक्स का सपोर्ट मिलता है. 18 KHz तक की फ्रिक्वेंसी रिसपॉन्स से इनपर आप गाने सुन सकते हैं. इनमें आपको वॉल्यूम कंट्रोल और ट्रैक चेंज के लिए बटन कंट्रोल ऑप्शन मिलता है. 

UBON SP-8065 Bluetooth Speaker Price: Rs 749
UBON Bluetooth Speaker with Inbuilt Mic Price: Rs 1,699
UBON 5W Bluetooth Speaker  Price: Rs 891
UBON Truly Wireless Speaker Price: Rs 1,154
(Refurbished) UBON Bluetooth Speaker Price: Rs 1,274

 

1. UBON SP-8065 Bluetooth Speaker

यह यूबॉन का कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन का ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसे आप ट्रैवलिंग के दौरान कहीं भी लेकर जा सकते हैं. अगर आप हाइकिंग करते हैं और आपको पॉकेट फ्रेंडली डिजाइन का स्पीकर चाहिए, तो आप यह स्पीकर ले सकते हैं. इसमें आपको इंप्रेसिव फंक्शनल पावर मिलता है. जिमिंग, प्लेइंग और एक्सरसाइज के दौरान आप यह ब्लूटूथ स्पीकर ऑन कर सकते हैं. इस Best Bluetooth Speakers में एक्स्ट्रा बेस साउंड है, जो एचडी साउंड इफेक्ट प्रदान करता है. 

UBON SP-8065 Bluetooth Speaker

यहां देखें

फेवरेट ट्युन्स सुनने के लिए आप यह परफेक्ट इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले सकते हैं. एलिगेंट कलर ऑप्शन में ये ब्लूटूथ स्पीकर मौजूद हैं. इसका ट्रू वायरलेस फंक्शन आपको वायरलेस कनेक्टिविटी देता है. एकबार में दो डिवाइस इस ब्लूटूथ स्पीकर से आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी प्लेटाइम 6 घंटे की है. 

2. UBON Bluetooth Speaker with Inbuilt Mic

इनबिल्ट माइक के साथ आ रहे इस यूबॉन ब्लूटूथ स्पीकर में आप फोन कॉल पर बात कर सकेंगे. इसकी पावर बीट हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देती है. डांस सॉन्ग और रैप के लिए यह बहुत अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर है. इसमें आपको 4 घंटे तक का प्ले टाइम मिलता है. ब्लैक कलर के इस Mini Bluetooth Speakers में एफएम, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑक्स का सपोर्ट है. पार्टी वाइब के लिए इसमें RGB लाइट्स की सुविधा दी गई है. 

UBON Bluetooth Speaker with Inbuilt Mic

यहां देखें 

हाई बेस और म्यूजिक इसपर आप एक्स्पीरिएंस कर सकते हैं. यह हाईली स्टीरियो साउंड सिस्टम है, जिसमें सूदिंग साउंड मिलता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर पर आप नॉन स्टॉप गाने सुन सकते हैं. इसकी बैटरी 1200mAh की है. यह स्पीकर 4 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है. आसानी से इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप ऑपरेट कर सकते हैं. 

3. UBON 5W Bluetooth Speaker 

एलिगेंट और लाइटवेट डिजाइन के इस ब्लूटूथ स्पीकर का लुक इतना अट्रैक्टिव है कि इसे आप खुद के लिए अगर न ले पाएं, तो किसी को गिफ्ट करने के लिए जरूर लेंगे. सिल्वर कलर के इस स्पीकर में आपको स्पोर्टी फील मिलता है. स्मॉल साइज के इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं. कैंपिंग और आउटडोर पार्टीज में ले जाने के लिए यह ब्लूटूथ स्पीकर सूटेबल है. इस Best Bluetooth Speakers में आपको ईजी ऑपरेशन मिलता है. 

UBON 5W Bluetooth Speaker 

यहां देखें 

गाना प्ले, पॉज, ट्रैक स्किप, वॉल्यूम एडजस्ट और कॉल मैनेज करने के लिए इसमें यूजर फ्रेंडली बटन कंट्रोल दिया गया है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में आपको ओमनी डायरेक्शनल साउंड यानी कि चारो ओर गूंजने वाला साउंड आउटपुट मिलता है. 4 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इसपर आप नॉन स्टॉप गाने सुन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Best TV 55 Inch India की मार्केट में बंपर डिमांड, घर ले आएं तो मल्टीप्लेक्स जाना जाएंगे भूल

4. UBON Truly Wireless Speaker

यह यूबॉन का ट्रूली वायरलेस स्पीकर है, जिसमें अल्टिमेट वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर मिलता है. किसी भी डिवाइस से इस स्पीकर को आप कनेक्ट कर सकते हैं. 4 घंटे की प्लेबैक टाइम के साथ इस स्पीकर पर आप हाई फाई म्यूजिक एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. डीप बेस पर गाने सुनने के लिए यह ब्लूटूथ स्पीकर सूटेबल है. एफएम, यूएसबी, एसडी कार्ड और डीप बेस सपोर्ट के लिए यह Best Ubon Bluetooth Speakers की लिस्ट में सम्मिलित है.

UBON Truly Wireless Speaker

यहां देखें 

दोस्तों के आने पर इस स्पीकर पर आप पार्टी मोड वाले गाने लगा सकते हैं. यह RGB लाइट्स की मदद से आपको पार्टी वाली वाइब भी देता है. फास्ट चार्जंग को यह स्पीकर सपोर्ट करता है. इसमें ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मौजूद है. स्टीरियो ऑडियो आउटपुट मोड इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. 

5. (Refurbished) UBON Bluetooth Speaker

कम कीमत में अगर आपको एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर चाहिए, तो आप यूबॉन का यह इनबिल्ट माइक वाला स्पीकर ले सकते हैं. फोन कॉलिंग पर बात  करने के लिए भी यह स्पीकर सूटेबल है. इस वायरलेस पार्टी स्पीकर में आपको 4 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. रेडियो एफएम, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑक्स को यह Mini Bluetooth Speakers सपोर्ट करता है. इसमें हाईफाई बेस और म्यूजिक की सुविधा है. हाई क्वालिटी मटेरियल से बने इस स्पीकर में आपको लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस मिलती है. 

(Refurbished) UBON Bluetooth Speaker

यहां देखें 

रिफर्बिश्ड होने की वजह से इसकी क्वालिटी या ड्युरेबिलिटी में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी. पार्टी सॉन्ग या मूवी देखने के लिए आप यह ब्लूटूथ स्पीकर यूज कर सकते हैं. इसकी पावरफुल बैटरी कैपेसिटी 1200mAh की है. सूदिंग साउंड के लिए यह अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर है. 

Best Ubon Bluetooth Speakers के अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science