देश – बर्फबारी वाले ठंड में भी Best V Guard Water Heater करते हैं 5 मिनट में पानी गर्म, मिलता है मल्टी लेयर्ड सेफ्टी ऑप्शन #INA

Best V Guard Water Heater: महंगाई के इस दौर में वी गार्ड कंपनी बजट फ्रेंडली रेंज में जबरदस्त क्वालिटी वाले वाटर हीटर पेश करती है. अगर आप लो प्राइस रेंज में एक अच्छा वाटर हीटर ढूंढ रहे हैं, तो वी गार्ड का इलेक्ट्रिक वाटर हीटर ले सकते हैं. ये अलग-अलग कैपेसिटी रेंज में आते हैं. लार्ज साइज फैमिली के लिए आप 15 से 25 लीटर कैपेसिटी तक का वाटर हीटर ले सकते हैं. वहीं, अगर आपका स्मॉल साइज फैमिली है, तो आप 5 लीटर कैपेसिटी तक का वाटर हीटर ले सकते हैं. किचन रूम में लगाने के लिए 3 लीटर कैपेसिटी का वाटर हीटर अच्छा होता है. जाहिर है कि सर्दी के मौसम में कोई भी ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहता. इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने में समय लगता है और ये यूजर्स के लिए सेफ भी नहीं होते हैं. इसलिए अगर हम थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो एक अच्छा सा वाटर हीटर ले सकते हैं. 

वी गार्ड के इलेक्ट्रिक वाटर हीटर की खासियत यह होती है कि ये एनर्जी एफिशिएंट होते हैं. इन्हें इस्तेमाल करने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता. इनकी बॉडी भी रस्टप्रूफ और शॉक प्रूफ होती है, जिससे इन्हें ऑपरेट करने के दौरान करंट नहीं लगता. अगर आप लंबे समय तक एक ही वाटर हीटर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वी गार्ड का इलेक्ट्रिक वाटर हीटर ले सकते हैं. इनकी ड्युरेबेलिटी अच्छी होती है. ये मजबूत मटेरियल से बने होते हैं. वी गार्ड के Electric Water Heaters में पानी ज्यादा समय तक गर्म रहता है और हार्ड वाटर से ये हीटर खराब नहीं होते हैं. हाई फ्लो कैपेसिटी के लिए भी आप वी गार्ड के वाटर हीटर पर भरोसा कर सकते हैं. कंपनी अपने ब्रांड के वाटर हीटर पर लंबे समय की वारण्टी देती है. इन्हें ऑपरेट करना आसान होता है. हाई राइज बिल्डिंग में भी इस ब्रांड का गीजर आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Amazon Sale Offers से कम कीमत में ऑर्डर करें Top Selling Front Load Washing Machines

Best V Guard Water Heater: इनेमल टैंक कोटिंग के साथ मिलेगी असली मजबूती और गर्म बहता पानी 

किचन और बाथरूम में लगाने के लिए एक अच्छा सा वाटर हीटर ढूंढ रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन सा गीजर लूं? तो आप वी गार्ड वाटर हीटर के बेस्ट ऑप्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इनमें आपको BEE की स्टार रेटिंग के साथ डिजिटल डिस्प्ले फीचर मिलेगा. एलईडी डिस्प्ले पर आप टेम्परेचर की जानकारी ले सकेंगे. एडवांस मल्टी लेयर फंक्शन के साथ इन गीजर को इस्तेमाल करना आसान है. इन्हें कोई भी ऑपरेट कर सकता है. 

1. V-Guard Zio Instant Geyser 

यह वी गार्ड का जीयो इंस्टेंट गीजर है, जिसकी कैपेसिटी 5 लीटर की है. स्मॉल साइज फैमिली के आप यह वाटर हीटर ले सकते हैं. इसमें वॉल माउंट फंक्शन है, जो एडवांस मल्टी लेयर सेफ्टी फीचर के साथ आता है. फास्ट हीटिंग के लिए इस वाटर हीटर में 3000 वॉट का पावरफुल हीटिंग एलिमेंट लगा है, जो बिना समय लगाए तुरंत पानी गर्म करता है. यह Water Heater V Guard मजबूत क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील से बना है. इसका इनर टैंक स्टेनलेस स्टील का है. 

V-Guard Zio Instant Geyser 

यहां देखें 

किचन और बाथरूम में इस वाटर हीटर को आप लगा सकते हैं. व्हाइट और ब्लू कलर का यह वाटर हीटर दिखने में भी अट्रैक्टिव लगता है. इसमें कॉपर सीथ और हाई ग्रेड मैग्निशियम ऑक्साइड का इंसुलेशन है. 55 डिग्री से ज्यादा टेम्परेचर होने पर यह वाटर हीटर अपने आप बंद हो जाता है. V-Guard Zio Instant Geyser Price: Rs 3,299

2. V-Guard Divino Geyser 15 Litre 

घर में इंस्टॉल करने के लिए आप 15 लीटर कैपेसिटी का यह वाटर हीटर ले सकते हैं, जो कि लार्ज साइज फैमिली के लिए सूटेबल है. इस वॉल माउंट वाटर हीटर में आपको 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिल रही है. यह गीजर कम बिजली खपत में काम करता है. इसके टैंक पर इनेमल की कोटिंग है, जिससे इसकी लाइफ बढ़ जाती है. एडवांस मल्टी लेयर सेफ्टी ऑप्शन के साथ इस Electric Water Heaters को आप बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

V-Guard Divino Geyser 15 Litre 

यहां देखें 

हार्ड वाटर से यह वाटर हीटर खराब नहीं होता है. हाई राइज बिल्डिंग में इसे आप सेटअप कर सकते हैं. मैक्सिमम हीट रिटेंशन के लिए इसे BEE की स्टार रेटिंग मिली हुई है. 800 वॉट के हीटिंग एलिमेंट के साथ यह वाटर हीटर आता है. इसमें 8 बार प्रेशर से पानी लोड होता है. 35 फ्लोर तक की बिल्डिंग में इस वाटर हीटर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. V-Guard Divino Geyser 15 Litre Price: Rs 6,199

3. V-Guard Victo DG 25 Litre Water Heater 

कमर्शियल यूज के लिए अगर एक हैवी कैपेसिटी वाला वाटर हीटर ढूंढ रहे हैं,तो 25 लीटर कैपेसिटी का यह गीजर ले सकते हैं, जो लार्ज साइज फैमिली के लिए भी सूटेबल है. इस वाटर हीटर में आपको फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस मिल रही है. इसके साथ आपको बिल्कुल मुफ्त में एक कनेक्शन पाइप भी मिल रहा है. टेम्परेचर की जानकारी के लिए इसमें डिजिटल डिसिप्ले लगा है, जिसपर आप बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर क्वालिटी में तापमान देख सकते हैं.

V-Guard Victo DG 25 Litre Water Heater 

यहां देखें 

यह Water Heater V Guard BEE 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और कम बिजली खपत में काम करता है. व्हाइट कलर के इस वाटर हीटर को आप लो मेंटनेंस में लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी बॉडी एंटी कोरोसिव है और हार्ड वाटर के लिए सूटेबल है. V-Guard Victo DG 25 Litre Water Heater Price: Rs 7,999

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today लाया गोल्डन चांस! ब्रांडेड Laptop Backpack पर 56% का डिस्काउंट

4. V-Guard Zio Pro Instant Geyser 

किचन रूम या फिर होटल वगैरह में लगाने के लिए आप स्मॉल साइज का यह वाटर हीटर ले सकते हैं. क्लासी डिजाइन का यह वाटर हीटर 3 लीटर की कैपेसिटी में आ रहा है. यूजर्स सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस लेवल का मल्टी लेयर सेफ्टी फीचर है. 3000 वॉट के पावरफुल हीटिंग एलिमेंट से यह गीजर तुरंत पानी को गर्म कर देता है. इसमें मजबूत क्वालिटी का स्टेनलेस स्टील टैंक लगा है. किचन और बाथरूम में लगाने के लिए आप रोज गोल्ड कलर का यह Best V Guard Water Heater ले सकते हैं. 

V-Guard Zio Pro Instant Geyser 

यहां देखें 

क्वालिटी की गारण्टी के लिए इस वाटर हीटर को ISI मार्क की सर्टिफिकेशन मिली हुई है. 55 डिग्री से ज्यादा पानी गर्म होने पर यह गीजर अपने आप बंद हो जाता है. इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन फंक्शन है. यह वाटर हीटर रस्ट प्रूफ बॉडी से बना है. इसपर 2 साल की वारण्टी है. V-Guard Zio Pro Instant Geyser Price: Rs 2,799

5. V-Guard Pebble Shine Geyser 

ग्रेप डिजाइन का यह वाटर हीटर दिखने में इतना अट्रैक्टिव लगता है कि बाथरूम में इसे लगाने से आपके बाथरूम का लुक भी एन्हेंस होगा. अट्रैक्टिव डिजाइन के इस वाटर हीटर में आपको अच्छी एनर्जी एफिशिएंसी मिल रही है. 5 स्टार की रेटिंग के साथ यह कम बिजली खाता है. इसमें आपको रस्टप्रूफ ABS बॉडी मिल रहा है, जिसमें कभी भी जंग नहीं लगता. 25 लीटर कैपेसिटी के इस Electric Water Heaters को आप लार्ज साइज फैमिली के लिए ले सकते हैं. 

V-Guard Pebble Shine Geyser

यहां देखें 

इसमें आपको इनेमल की टैंक कोटिंग मिल रही है, जिससे यह वाटर हीटर लंबे समय तक चलता है. इसके साथ आपको फ्री इंस्टॉलेशन और कनेक्शन पाइप सर्विस मलि रही है. IPX4 रेटिंग के साथ यह गीजर पानी से खराब नहीं होता है. इसमें आपको 8 बार प्रेशर का वाटर लोडिंग फंक्शन मिल रहा है. V-Guard Pebble Shine Geyser Price: Rs 9,499

Best V Guard Water Heater में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science