बेतिया एसपी ने किया जगदीशपुर थाना के मटियरवा एवं सरैया बॉर्डर का निरीक्षण
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के द्वारा जगदीशपुर थाना अंतर्गत मटियरवा बॉर्डर एवं सरैया बॉर्डर का निरीक्षण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा 08 जनवरी 25 को जगदीशपुर थाना अंतर्गत मटियरवा बॉर्डर एवं सरैया बॉर्डर जो दोनों पहाड़पुर थाना (मोतिहारी) से लगा हुआ है का निरीक्षण किया गया एवं बेतिया जिला में आने वाले सभी गाड़ी को गहनता पूर्वक जांच करने एवं ज्यादा से ज्यादा शराब बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रजनीकांत, थानाध्यक्ष जगदीशपुर, थानाध्यक्ष नौतन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।