बिहार अररिया जिले के भरगामाः कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव

मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया जिले  में 19 पैक्सों के लिए अलग-अलग पंचायतों में बनाये गए 62 मतदान केंद्र पर मंगलवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया. कुल 37685 वोटर में से एक बजे तक 40.18 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि शाम साढ़े चार बजे तक टोटल 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बताया कि सुबह 7 बजे से हीं विभिन्न बूथों पर मतदान शुरू हो गया था. सभी मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए थे. बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से हीं मतदान केंद्र पर मतदाता कतारबद्ध होकर वोट डालने लगे. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. इस दौरान महिला मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी दिखाई पड़ी. कई बूथों पर तो यह भी देखा गया कि मतदान के निर्धारित समय से पूर्व हीं महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. पूछने पर यह पता चला कि धान कटनी को लेकर व्यस्तता अधिक है.

जिस कारण जल्द हीं अपना मतदान कर पुनः अपने काम को लौटना है. वहीं प्रत्याशी एवं उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में व्यस्त दिखे. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने हेतु मतदाताओं को नियंत्रित करने में पुलिस बल जुटे रहे. हालांकि दोपहर के समय में लोगों की भीड़ में कमी दिखी. पुनः दोपहर बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिला.

इस दौरान फारबिसगंज डीसीएलआर अमित कुमार, एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थाना प्रभारी अंचला कुमारी, एससीएसटी थाना प्रभारी पवन पासवान दल-बल के साथ थाना अंतर्गत सभी बूथों पर भ्रमणशील रहे.चुनाव अवधि के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी बूथों पर दौड़ती रही. बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. सभी पदों को मिलाकर कुल 142 पैक्स प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science