Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के उल्टे पैर देखकर डर गए कार्तिक, चीखकर बोले- 'देखो ये चुड़ैल है' #INA

Table of Contents

Kartik Aaryan Calls Vidya Balan chudail: बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में लीड हीरो कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर लौट आए हैं. साथ ही तीसरे भाग में ‘OG मंजुलिका’ विद्या बालन ने भी शानदार कमबैक किया है. इसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. सभी स्टार्स मिलकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे है. इसी प्रमोशन इवेंट से कार्तिक और विद्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी चुड़ैल स्किल दिखा रही हैं. कार्तिक भी विद्या का ये खौफ़नाक अंदाज देख डर गए.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: दीवाली से पहले बुक कर लें ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट, खुल गई एडवांस बुकिंग की खिड़की

लाइव शो में स्टार्स ने की मस्ती
हाल ही में भूल भुलैया 3 की टीम ने म्यूजिक लॉन्च में जमकर मस्ती की थीं. फिल्म के मोस्ट वायरल गाने आमी जे तोमार 3.0 ट्रैक के ग्रैंड लॉन्च पर माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन नजर आए थे. विद्या और माधुरी ने इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दिया था.

विद्या के उल्टे पैर देख डरे कार्तिक
इवेंट का एक नया वीडियो अब इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें कार्तिक ने विद्या को ‘चुडैल’ बताया है. वह लाइव शो के दौरान स्टेज पर विद्या बालन के उल्टे पैर देखकर डर गए थे. यहां स्टेज पर ब्लैक साड़ी पहने हुए विद्या अपने किरदार मंजुलिका में ही थीं. उन्होंने अपने पैर उल्टे कर लि थे जिसे देखकर कार्तिक आर्यन डर गए. 

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की अंग्रेज बेटी बोलने लगी हिंदी, VIDEO देख शॉक्ड रह गए सारे विदेशी

फैंस बोले वो असली मंजुलिका है
वायरल वीडियो में विद्या ने कार्तिक को दिखाया कि वह अपने पैर को पूरे 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं. इसे देखकर, कार्तिक ने कहा, “ये देखो, चुड़ैल. पैर उलटे कर लेती हैं ये.” फैंस ने कहा, “वो असली मंजुलिका, पंगा मत लो.” वैसे, कार्तिक अपनी दूसरी मंजुलिका, माधुरी दीक्षित के साथ भी मस्ती कर रहे हैं. अभी हाल ही में दोनों पुणे में अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वड़ा पाव डेट पर गए थे.

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 इस साल दीवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News