आगरा: एस एन मेडिकल कॉलेज आईसीएमआर से कॉलेज की छात्राओं को मिली बड़ी उपलब्धि

आगरा । एसएन मेडिकल कॉलेज के दो शोध छात्राओं को (आईसीएमआर) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) की ओर से छात्रवृत्ति दी गई । इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत दोनों छात्राओं को एक-एक लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ।

*डॉ. आयुषी रंजन का अध्ययन*

एसएन मेडिकल कॉलेज की जेआर डॉ. आयुषी रंजन को उनके शोध अध्ययन ‘तृतीयक अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों के बीच आयुष्मान भारत डिजीटल प्लेटफार्म को अपनाने और नतीजों का आंकलन करने के लिए अध्ययन’ विषय पर स्कालरशिप के लिए चुना गया। उनके इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजीटल प्लेटफार्म के प्रभाव का विश्लेषण करना है। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीतू सिंह उनकी गाइड है।

*डॉ. गीतिका का विश्लेषणात्मक अध्ययन*

इसके साथ ही, उत्तर भारत में ‘तृतीयक शिक्षण अस्पताल में क्रोनिक किडनी रोगियों में नेत्र संबंधी बदलावों के निर्धारक और कारणों का विश्लेषणात्मक अध्ययन’ विषय पर जेआर डॉ. गीतिका को भी स्कालरशिप के लिए चुना गया है। उनका अध्ययन क्रोनिक किडनी रोगियों में नेत्र संबंधी बदलावों के कारणों और निर्धारकों पर केंद्रित है। नेत्र विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनु जैन उनकी गाइड हैं।
इस उपलब्धि पर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य/डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि संस्थान में शोधकार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की मेहनत सराहनीय है जिसके परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।
इन छात्रवृत्तियों के माध्यम से संस्थान के शोधार्थियों को अपने अध्ययन और अनुसंधान कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रकार के अध्ययन न केवल चिकित्सा क्षेत्र में नई जानकारियों और उपचार विधियों को उजागर करते हैं, बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य में भी सुधार लाते हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज लगातार अपने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयासरत है। आईसीएमआर द्वारा छात्राओं को दी गई यह छात्रवृत्ति संस्थान की प्रगति और उसके शिक्षाविदों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रकार के प्रयास और उपलब्धियां विद्यार्थियों को प्रेरित करती हैं और संस्थान की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाती हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के दो शोधार्थियों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने संस्थान का सम्मान बढ़ाकर चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। रिपोर्ट अजीत कुमार कुशवाह

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News