Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल #INA

Digital Life Certificate Campaign: मोदी सरकार ने एक बड़ा कैंपेन लॉन्च किया है. यह डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन है, जिसे लॉन्च कर मोदी सरकार ने एक झटके में ही लोगों की टेंशन को दूर कर दिया है. जैसे ही सरकार ने इस कैंपेन को लॉन्च किया, वैसे ही 1.8 लाख लोगों ने योजना का लाभ उठाया. उनके चेहरे खुशी से खिल उठे, इसलिए सवाल ये है कि आप इसका लाभ उठाने में पीछे क्यों है. ऐसे में आइए जानते हैं कि डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन क्या है.

ये भी पढ़ें: Big Statement: ‘मैं मुस्लिम शब्द भी नहीं बोलता…’, आखिर ऐसा क्यों बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

1.8 लोगों ने उठाया लाभ 

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन को लेकर कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने अहम जानकारी दी है. उसके अनुसार, सरकार की ओर से अब तक के सबसे बड़े कैंपेन के तहत पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) बनवा लिए हैं. यह उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिनको इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए काफी दौड़-धूप करनी पड़ती है.

कब शुरू किया गया ये कैंपेन

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन शुरू किया है, जो एक से 30 नवंबर तक चलेगा. ये कैंपने देश के 800 शहरों और जिलों में जारी रहेगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ये सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी कैंपेन होगा. कार्मिक मंत्रालय ने कहा, ‘यह अब तक का सबसे बड़ा डीएलसी कैंपेन है. शुक्रवार शाम तक कुल 1.81 लाख डीएलसी तैयार की गईं.

ये भी पढ़ें: Iron Beam: क्या है आयरन बीम, जिसे बना रहा इजरायल, खतरनाक इतना कि ईरान-हिजबुल्लाह-हमास के उड़ जाएंगे छक्के!

कैंपेन के पीछे कौन-कौन

डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन को सफल बनाने में सरकार की पूरी मशीनरी लगी हुई है. यह कैंपेन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सहयोग से चलाया जा रहा है. वहीं, 19 बैंक, 785 जिला डाकघर और 57 कल्याण संघ भी महीने भर चलने वाले कैंपेन में सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!

कैंपेन का क्या है मकसद

  • चेहरे की पहचान करने वाली (फेस रिकग्निशन) तकनीक का इस्तेमाल करके पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. 

  • बुजुर्ग पेंशन भोगियों के लिए चेहरे की पहचान को अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है और इसका उपयोग एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस पर भी किया जा सकता है. 

  • यह टेक्नोलॉजी घर बैठे ही स्मार्टफोन कैमरे का उपयोग करके चेहरे के स्कैन द्वारा पेंशनभोगी की पहचान करने में सक्षम बनाती है. 

  • इससे आसानी से डीएलसी जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इसके लिए उन्हें बैंक या डाकघर जाने की जरूरत नहीं होती.

  • यूआईडीएआई के फेस रिकग्निशन एप्लीकेशन का उपयोग कर पेंशनभोगियों को डिजिटली सशक्त करना ध्येय है.

ये भी पढ़ें: B-52 बॉम्बर… कितना खतरनाक, जिसे मिडिल ईस्ट में तैनात कर रहा अमेरिका, जानें- क्यों इससे खौफ खाता है ईरान?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News