Big News: भीख देने वाले हो जाएं सावधान, यहां की सरकार ने दिए सख्त निर्देश, दर्ज होगी FIR #INA
मध्य प्रदेश के खास शहर इंदौर में अब भीख देना गुनाह होगा. इस प्रदेश को भिक्षुक मुक्त करने के लिए सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की टीमों ने बीते दिनों 14 भिक्षुओं को पकड़ लिया था. इस कार्रवाई को लेकर भीख मांग रही एक महिला के पास से 75 हजार रुपये बरामद किया गया था. इसे महिला ने मात्र 10-12 दिनों में एकत्र कर लिया था.
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारियों से मुक्त बनाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने 1 जनवरी, 2025 से भिखारियों को भीख देने वालों को खिलाफ एफआईआर दर्ज करना आरंभ करेगी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, प्रशासन ने इंदौर में भीख मांगने पर रोक लगाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: लो हो गया क्लियर, इस महीने आ सकती है पीएम किसान योजना की नई किस्त
75 हजार रुपये की बरामदगी हुई
आपको बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया है. इसमें इंदौर को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इंदौर को भिक्षुक मुक्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम ने बीते दिनों 14 भिक्षुओं की धरपकड़ की थी. इस कार्रवाई में राजवाड़ा के शनि मंदिर के करीब भीख मांग रही एक महिला के पास से 75 हजार रुपये की बरामदगी हुई थी. इस राशि को महज 10-12 दिनों में एकत्र किया गया था. परियोजना अफसरों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई बेहद जरूरी थी, क्योकि शहर में कुछ ऐसे परिवार हैं, जो बार-बार भीख मांगते पकड़े जा रहे हैं. ये भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं. इस अभियान के तहत इन पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.